29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंता का कटा वेतन

आरा : सरकार के संकल्प के अनुरूप विकास कार्य को सरजमीं पर मूर्त रूप देने को लेकर जिलाधिकारी ने कवायद शुरू कर दी है. विकास कार्य कों ससमय और प्राक्कलन के अनुरूप क्रियान्वयन कराने को लेकर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान […]

आरा : सरकार के संकल्प के अनुरूप विकास कार्य को सरजमीं पर मूर्त रूप देने को लेकर जिलाधिकारी ने कवायद शुरू कर दी है. विकास कार्य कों ससमय और प्राक्कलन के अनुरूप क्रियान्वयन कराने को लेकर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की.
इस दौरान बीना सूचना के अनुपस्थित डुडा के कार्यपालक अभियंता और बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता का कार्य नहीं, वेतन नहीं के सिद्धांत पर आज का वेतन काटने का डीएम ने आदेश दिया है. वहीं जिला योजना पदाधिकारी को परियोजनाओं की समीक्षा प्रत्येक 15 दिन पर कर योजनाओं के प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर डीएम को देना सुनिश्चित करेंगे.
डीएम ने कहा कि सभी विभाग सरकार प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन के गति में तेजी लाएं और यह भी सुनिश्चित करें कि सभी योजनाएं एकरारनामा में निहित समय सीमा के अंदर और प्राक्कलन के अनुरूप पूर्ण हो. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य, पथ निर्माण, बिजली विभाग तथा मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजनाएं की जिले में बेहतर प्रगति है.
नये साल में सभी ग्राम पंचायतों को पंचायत सरकार भवन को सौंप दिया जाये. साथ ही पंचायत सरकार भवन में सभी कार्य सुव्यवस्थित ढंग से संचालित होना शुरू हो जायेगा. पंचायत सरकार भवन को एजेंसी बीडीओ को सौंप दे. बैठक में कब्रिस्तान घेराबंदी की समीक्षा के अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि 34 में 32 कब्रिस्तान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि दो पर विवाद चल रहा है.
इस पर जिला पदाधिकारी ने पीरो अनुमंडलाधिकारी से संपर्क और समनव्य स्थापित दोनों योजना से संबंधित विवाद को निस्तार कराने का निर्देश दिया है. बैठक में विद्यत परियोजना के समीक्षा के क्रम में धीमी प्रगति पर कार्यपालक अभियंता प्रोजेक्ट को चेतावनी दी गयी. साथ ही डीएम ने डीडीसी को निर्देश दिया कि वे कार्य एजेंसी तथा कार्यपालक अभियंता प्रोजेक्ट के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें.
डीएम ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की 49 में से 10 स्कीम पूर्ण हो गयी है. उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे बन रही सड़कों का निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें. बैठक में उपविकास आयुक्त इनायत खान, जिला योजना पदाधिकारी सहित कई कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें