आरा : आत्मा परियोजना निदेशक शिलाजीत सिंह ने रबी के विभिन्न फसलों की बोआई के पूर्व विभिन्न फसलों के गेहूं, चना और मसूर बीजों का सभी बीएओ नमूना संग्रह कर प्रयोगशाला में जांच करायें. इसको लेकर कृषि निदेशक बिहार पटना के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों के बीएओ को आत्मा के परियोजना निदेशक द्वारा निर्देश दिया गया है.
परियोजना निदेशक ने कहा कि बीज जांच प्रयोगशाला में तीन प्रकार के बीज नमूना की जांच की जानी है. जिसमें आधिकारिक नमूना, प्रमाणन नमूना तथा सर्विस नमूना शामिल है. उन्होंने कहा कि आधिकारिक नमूना के तहत बाजार में बिक्री हो रहे विभिन्न फसलों के बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु यह नमूना घोषित बीज निरीक्षकों द्वारा बीज प्रतिष्ठान से प्राप्त कर जांच सुनिश्चित की जायेगी.
इस नमूनो के फलाफल के आधार पर अमानक की स्थिति में बीज अधिनियम की तहत कार्रवाई की जायेगी. वहीं कृषकों को इसके प्रति जागरूक करने को लेकर सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार को निर्देश दिया गया है.