आरा/ बिहिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के साहब टोला के समीप एक रिटायर्ड फौजी ने सूदखोर से तंग आकर उसके घर के सामने ही अपने शरीर पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली. दिल को दहला देनेवाली घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ द्वारिका पाल घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की.
आग से बुरी तरह झुलसे जवान को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जवान का शरीर 80 प्रतिशत जल गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि बिहिया थाना क्षेत्र के आनर गांव निवासी सेवा निवृत जवान सुदामा सिंह अपनी बेटी की शादी के लिए गांव के ही कामख्या सिंह से 2 लाख रुपये कर्ज लिया था. जिसकी एवज में उसने जमीन का कुछ हिस्सा कामख्या सिंह को लिखा था,
लेकिन वह जमीन उसके हिस्से में नही थी. जिसके बाद कामख्या सिंह द्वारा लगातार पैसा व सूद देने का दबाव बनाया जाने लगा. इससे तंग आकर जवान ने कामख्या सिंह के घर के नीचे पहुंच कर अपने शरीर पर पेट्रोल डाल आग लगा ली. जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया.