शाहपुऱ : रबी अभियान के तहत शाहपुर प्रखंड परिसर में आत्मा द्वारा किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसकी अध्यक्षता प्रखंड आत्मा अध्यक्ष रविन्द्र ओझा ने की कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ प्रशांत कुमार, बीससूत्री अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता, उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर मिश्रा, राजद अध्यक्ष लालबाबु यादव एवं भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया़क कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न पंचायतों के कृषकों को संबोधित करते हुए
कृषि वैज्ञानिक डॉ शशि कुमार शशि ने कहा कि जल संरक्षण के तहत सिंचाई में कमी कर बेहतर तरीके से कैसे फसलों को पटवन किया जाये,इसलिए सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर, रेनगन तथा डीपसिस्टम की आवश्यकता है़ इसके साथ हीं उनके द्वारा गेहूॅ एवं रबी के अन्य दलहनी फसलों की बुआई की बेहतर तकनीक के बारे में जानकारी दी गई़
वहीं आत्मा के उपनिदेशक राणा राजीव रंजन एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरूण कुमार ने सरकार द्वारा रबी अभियान के तहत चलये जा रहे तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई़क कार्यक्रम के दौरान बीज उपलव्ध कराने में हो रही देरी पर आक्रोश व्यक्त किया गया.
कार्यक्रम में किसानश्री उमेश चन्द्र पाण्डेय, तेज नारायण ओझा, श्रीभगवान राय, आलोक पाठक, विद्यार्थी कुमार, विश्वकर्मा प्रसाद, रविभूषण, संतोष कुमार, कृष्णा सिंह, पैक्स अध्यक्ष नर्वदेश्वर सिंह, सुरेंद्र तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे़