21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से टूटा रेलवे फाटक

आरा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के आरा पूर्वी गुमटी का फाटक ट्रक के धक्के से टूट गया. मौके पर उपस्थित आरपीएफ के अधिकारियों ने ट्रक को जब्त कर लिया, जबकि चालक भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन आने का समय होने की सूचना मिलने के साथ ही गेट मैन रेलवे क्रॉसिंग स्थित गुमटी […]

आरा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के आरा पूर्वी गुमटी का फाटक ट्रक के धक्के से टूट गया. मौके पर उपस्थित आरपीएफ के अधिकारियों ने ट्रक को जब्त कर लिया, जबकि चालक भागने में

सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन आने का समय होने की सूचना मिलने के साथ ही गेट मैन रेलवे क्रॉसिंग स्थित गुमटी को बंद कर रहा था.
इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रक ने फाटक में टक्कर मार दी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ है. वहीं इस घटना के बाद कुछ देर तक मुख्य पथ पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. नया फाटक लगाने के बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका.
िकसे समझाएं, मरनेवाले भी अपने, मारनेवाले भी अपने
जिन लोगों की बड़गांव गांव में हत्या हुई वो भी इसी गांव के लोगों के अपने थे. मारनेवाले भी कोई और नहीं इसी गांव के अपने थे. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हमेशा अनहोनी का भय बना रहता है.
बच्चे डर के मारे स्कूल नहीं जा रहे हैं. थोड़ी सी भी देर क्या हुई परिवार चिंता में डूब जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों का हाल कुछ कहने लायक नहीं है. किसके तरफ बोले किसे समझाये समझ में नहीं आ रहा है, क्योंकि मरनेवाला भी अपना था और मारनेवाला भी अपना ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें