29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस छावनी बना बड़गांव

आरा : दूसरे दिन भी अजीमाबाद थाना क्षेत्र का बड़गांव गांव में चलीं गोलियां. गांव के दो गुटों में हुई फायरिंग की घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी विवाद पाटने को लेकर पूरे लाव-लश्कर के साथ बड़गांव पहुंचे. अधिकारियों के पहुंचते ही गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस कर्मियों की […]

आरा : दूसरे दिन भी अजीमाबाद थाना क्षेत्र का बड़गांव गांव में चलीं गोलियां. गांव के दो गुटों में हुई फायरिंग की घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी विवाद पाटने को लेकर पूरे लाव-लश्कर के साथ बड़गांव पहुंचे. अधिकारियों के पहुंचते ही गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

पुलिस कर्मियों की गांव में इतनी बड़ी उपस्थिति देख कर लग रहा था कि गांव में कोई बहुत बड़ी अनहोनी की घटना घटित हुई है. सदर एसडीओ अनिल कुमार और अभियान एएसपी मो साजीद ने दोनों पक्ष के ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक की. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि कोई भी कानून से बड़ा नहीं है,

जो इसको तोड़ने का कार्य करेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं ग्रामीणों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की. दोनों पक्षों के 10-10 लोगों से बांड भी भरवाया गया है, जबकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कैंप किये हुए है. बता दें कि शनिवार की सुबह दोनों गुटों के तरफ से तीन दर्जन से ज्यादा चक्र गोलियां चलायी गयी है.

क्या हुई बात कि सारे सद्भाव को भूल गये बड़गांव के लोग : कल तक बड़गांव गांव आपसी सौहार्द और समन्वय के लिए जाना जाता था. 20 अगस्त को बड़गांव गांव के समीप माले के कदावर नेता सतीश यादव की हत्या के बाद गांव का आपसी सौहार्द बिगड़ता चला गया. गांव पूर्ण रूप से दो गुटों में बट गया. इसके बाद एक-दूसरे पर शक्ति प्रदर्शन करने का दौर शुरू हो गया.
कल तक एक-दूसरे के साथ मिल कर काम करनेवाले अब एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हो गये हैं. जिस दिन माले नेता की हत्या हुई थी, उसी दिन दूसरे पक्ष के भी जय प्रकाश सिंह की हत्या कर दी गयी, जिसका कुछ दिनों के बाद शव बेरथ गांव के समीप बरामद हुआ. घटना के बाद से दोनों पक्ष के लोग फरार चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें