केसठ : विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के कारण किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिल पायी थी, जिससे खरीफ के फसल को बचाने के लिए किसानों को महंगा डीजल खरीद कर पंपिंग सेट से सिंचाई करनी पड़ी थी. अभी भी किसान धान की फसल को बचाने में अपनी जेब से पैसे खर्च कर सिंचाई करने में जुटे हुए हैं.
आचार संहिता लागू होने से पूर्व डीजल अनुदान की राशि कुछ किसानों के खाते में भेजी गयी थी,लेकिन ज्यादातर किसानों को पैसा नहीं मिल पाया था़ अब आचार संहिता खत्म हो गया है और किसानों को डीजल अनुदान की राशि मिलने की उम्मीद जग उठी है़
शनिवार से किसानों के खातों में राशि जाने लगेगी़ बीडीओ स्मृति ने बताया कि किसानों को खरीफ फसल बचाने के लिए मिलनेवाली डीजल अनुदान की राशि किसानों के खातों में जांचोपरांत शनिवार से भेजने का काम शुरू कर दिया जायेगा. कृषि सलाहकार अमरेंद्र कुमार ने बताया कि नौ लाख से अधिक का आवंटन प्रखंड को मिला था,
जिसमें साढ़े चार लाख रुपये चुनाव से पूर्व किसानों के खाते में कर दिया गया था और शेष बचे किसानों की सूची तैयार कर प्रखंड मुख्यालय को भेज दी गयी है.