सहार : तरारी विधानसभा के नव निर्वाची विधायक सुदामा प्रसाद गुरुवार को सहार पहुंचे, जहां उन्होंने कामरेड रामनरेश राम के प्रतिमा पर मल्यापर्ण की. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहां कि कामरेड रामनरेश राम के अधुरे सपने को पूरा करने के लिए तरारी विधानसभा की जनता ने हमें चुना है. मैं गरीब, […]
सहार : तरारी विधानसभा के नव निर्वाची विधायक सुदामा प्रसाद गुरुवार को सहार पहुंचे, जहां उन्होंने कामरेड रामनरेश राम के प्रतिमा पर मल्यापर्ण की. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहां कि कामरेड रामनरेश राम के अधुरे सपने को पूरा करने के लिए तरारी विधानसभा की जनता ने हमें चुना है.
मैं गरीब, मजदूर किसान भाइयों से वादा करता हूं कि मैं उनके सपना को पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि तरारी क्षेत्र एक कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां के लोगों की खुशहाली के लिए नहरों का पक्कीकरण, उपज को बेचने के लिए मलगुजारी रसीद की वैधता को समाप्त करने की पहल की जायेगी साथ ही गरीबों की बस्ती में समुदायिक शौचालय, समुदायिक भवन की स्थापना की पहल करूंगा. उन्होंने तरारी विधानसभा की जानता के प्रति अभार प्रगट की. सभा को जिलाध्यक्ष जवाहर, रमेश सिंह, मदन सिंह, रामदत राम सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
पीरो संवाददाता के अनुसार तरारी विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के नवनिर्वाचित विधायक सुदामा प्रसाद ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तरारी का विकास एवं यहां अमन चैन स्थापित करना मेरी प्राथमिकता होगी़ इसके लिए मैं क्षेत्र के सभी जाति, वर्ग एवं समुदाय के लोगों से सहयोग प्राप्त कर आगे की रणनीति तय करूंगा़ उन्होने कहा कि यहां के लोगों ने जिस आशा व उम्मीद के साथ मुझे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सौंपा है,
उसे पूरा करने के लिए हर संभव कोशीश करूंगा़ नवनिर्वाचित विधायक ने ये बातें तरारी में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह के दौरान कही़ उन्होने कहा कि तरारी विधानसभा क्षेत्र के जिन गांवों में अब तक विकास की रोशनी नहीं पहुंच पायी है, वहां प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं विकास के अन्य कार्य के लिए प्रयास किया जायेगा़ इस मौके पर अक्षयलाल पासवान, जवाहर प्रसाद, संजय यादव, कृष्णा गुप्ता, बलिराम सिंह, दूधनाथ पासवान, विरेंद्र ठाकुर, सदरूदीन अंसारी समेत सैकडों की संख्या में लोग मौजूद थे़