29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगोली बना कर हुई धूमधाम से लक्ष्मीपूजा

दिनारा (रोहतास) : पूरे प्रखंड क्षेत्र में दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. दीपावली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. खास कर बच्चों में रंगोली बनाने की होड़ लगी रही. गांवों में भी बच्चों ने खूब रंगोली बनायी. पहले शहरों व बजारों में ही रंगोली बनायी जाती थी, लेकिन अब देहातों व ग्रामीण इलाकों […]

दिनारा (रोहतास) : पूरे प्रखंड क्षेत्र में दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. दीपावली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. खास कर बच्चों में रंगोली बनाने की होड़ लगी रही.

गांवों में भी बच्चों ने खूब रंगोली बनायी. पहले शहरों व बजारों में ही रंगोली बनायी जाती थी, लेकिन अब देहातों व ग्रामीण इलाकों में रंगोली बना कर दीपावली का जश्न मनाया गया. वहीं, दीपावली के दिन रंग-बिरंगी रोशनी से लोगों ने अपने घरों को सजा कर धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी पूजा अर्चना किया गया.

दावथ( बिक्रमगंज) संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी दीपावली का पर्व. लोगों ने अपने घरों में जगमग रोशनी की व्यवस्था की एवं घी के दिये जलाये वहीं लक्ष्मी की पूजा कर आपस में मिठाइयां बांटी.घरों को फुल मालाओं से सजाया गया एवं मां लक्ष्मी एवं कुबेर भगवान की पूजा की गयी.
संझौली (रोहतास) संवाददाता के अनुसार पूरे प्रखंड में दीपावली धूमधाम से बनायी गयी. लोगों ने माता लक्ष्मी व गणेश की पूजा कर सुख-शांति व धन की प्राप्ति की कामना की. घरों व दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शाम में लोगों ने दीप जलाया और जम कर आतिशबाजी की.
सूर्यपुरा (रोहतास) संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को दीपों का पर्व दीपावली पारंपरिक तरीके से मनाया गया. दीपावली को लेकर स्थानीय मुख्य बाजार में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गयी. लोगों ने लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, मिट्टी से बने दीये, बिजली के बल्ब, पटाखे व मिठाइयों की खरीदारी करते देखे गये. इसके बाद घरों में लोगों ने लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना कर मिठाइयां बांटी व एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें