आरा : चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार में पुलिस पिकेट पर ड्यूटी कर रहे जवान पर पूर्व मुखिया समेत उनके समर्थकों द्वारा पथराव किया गया, जिसमें ड्यूटी पर तैनात जवान लाल बहादुर चौधरी का सर फट गया. इस घटना के बाद जख्मी जवान के बयान पर 10 लोगों को नामजद करते हुए 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व मुखिया जगनारायण यादव, मुनमुन, मुन्ना, नसीम सहित आदिल रजा को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में चरपोखरी थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता ने बताया कि जवान पिकेट पर संत्री ड्यूटी कर रहा था, इसी दौरान मुखिया व उनके समर्थकों द्वारा जवान पर पथराव कर दिया गया,
जिससे कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पथराव करने के बाद सभी भागने लगे, जिसमें से पुलिस ने एक को मौके से धर दबोचा. उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बता दें कि घटना के बाद से सभी नामजद फरार चल रहे थे. वहीं गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव करना चाहा, लेकिन पुलिस की सख्ती को देख वापस