29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैन कॉलेज व विवि कैंपस में छात्रों का हंगामा

आरा : जैन कॉलेज में गुरुवार को भी छात्रों ने पीजी में सीट वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर हंगामा किया. छात्रों के हंगामे के कारण पीजी सेमेस्टर वन, टू, फोर का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सका. छात्रों ने कार्यालय काउंटर को बंद करा दिया, जिससे लाइन में लगे छात्रों ने भी हंगामा किया. […]

आरा : जैन कॉलेज में गुरुवार को भी छात्रों ने पीजी में सीट वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर हंगामा किया. छात्रों के हंगामे के कारण पीजी सेमेस्टर वन, टू, फोर का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सका.

छात्रों ने कार्यालय काउंटर को बंद करा दिया, जिससे लाइन में लगे छात्रों ने भी हंगामा किया. इसके बाद छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय के समीप पहुंच कर जम कर हंगामा. सीट वृद्धि की मांग को लेकर छात्र प्राचार्य को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे और यहां उत्पात मचाना शुरू कर दिया. छात्रों ने अपने सारी सीमाएं लांघते हुए प्राचार्य के साथ दुर्व्यवहार भी किया.

छात्रों ने प्राचार्य को कंधे पर उठा कर नारेबाजी की. विश्वविद्यालय में प्रवेश कर परीक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को अपना निशाना बनाया और वहां रखे समानों और कागजातों को तोड़-फोड़ डाला. कुलर, परीक्षा फॉर्म, टेबल, कुरसी सहित अन्य समाग्रियों को अपना निशाना बनाया. छात्रों का हंगामा एक घंटे से अधिक चला,

लेकिन पूरे घटनाक्रम के दौरान स्थिति ऐसी थी कि मानो विश्वविद्यालय लाचार बना हुआ था. हंगामे से विश्वविद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी भाग खड़े हुए. विश्वविद्यालय द्वारा घटना की जानकारी नवादा थाना और जिला प्रशासन को दी गयी, जिसके बाद नवादा थाना पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. छात्रों से कुलपति डॉ अजहर हुसैन ने बात की. उन्होंने छात्रों को उचित आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्र शांत हुए.

क्या हैं मांगें : छात्र एकता द्वारा जैन कॉलेज में प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय में कुलपति का विरोध प्रदर्शन कर किया गया. हंगामा करनेवालों में ऐसे छात्र शामिल थे, जो अब तक पीजी में नामांकन से वंचित है. इनकी
मुख्य मांगों में पीजी में सीट वृद्धि,स्नातक में सीट वृद्धि, बीएड में त्रुटिपूर्ण रिजल्ट को सुधारना सहित अन्य मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें