आरा : नवादा थाना क्षेत्र के बीडीओ ब्लॉक स्थित चित्रगुप्त मुहल्ले में दो दिनों से पड़ा हुआ समाहरणालय कर्मचारी के शव को नवादा थाना पुलिस ने बरामद किया. उसके शव को दरवाजा तोड़ कर निकाला गया. इस कार्य में पुलिस को दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा हैं कि चित्रगुप्त मुहल्ला निवासी समाहरणालय में विधि शाखा
में कार्यरत कर्मी सुमन कुमार का दरवाजा दो दिन से बंद था. घर से जब दुर्गंध आने लगी तो मुहल्लावासियाें ने इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी. इसके बाद जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो वह सीढ़ीयों से नीचे गिरा पड़ा था. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि शौच करने जाने के क्रम में ही वह गिर गया होगा. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.
समाहरणालय में शोकसभा : विधि शाखा में कार्यरत सुमन कुमार के असामयिक निधन पर समाहरणालय में शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. सहकर्मियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.