आरा : राजनीतिक विद्वषता की लड़ाई बुधवार की देर रात्रि जिले के कई थाना क्षेत्रों में जमीन पर देखने को मिला. बड़हरा थाना क्षेत्र के नथलमपुर, गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र के नवादा बेन,
जगदीशपुर तथा तरारी में दो गुटों के बीच जम कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. सबसे ज्यादा मामला गर्म बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव में रहा. बुधवार की दोपहर से ही नथमलपुर मतदान केंद्र पर दो गुटों के बीच वोट डालने को लेकर बवाल हुआ था, जो रात्रि पहर तक जारी रहा. इस घटना को लेकर पुलिस कप्तान नवीन चंद झा, एएसपी अभियान साजिद अंसारी, प्रशिक्षु डीएसपी रेशु कृष्ण सहित तमाम आलाधिकारियों को कैंप करना पड़ा था.
बुधवार की रात्रि पहर मतदान खत्म होने के बाद दबंगों एवं बिंद जाति के लोगों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में दशरथ बिंद, शिव लखन बिंद, रामाकांत बिंद, टेंगरी बिंद, उषा देवी, लाल मुनी देवी सहित कई लोग जख्मी हो गये, जबकि दूसरे पक्ष देवेंद्र सिंह उर्फ बुटाई सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.
उनकी अंगुली मारपीट में काट दिया गया. सभी जख्मीयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जख्मी देवेंद्र सिंह का आरोप था वह शौच करने जा रहे थे तभी राजद समर्थकों ने पीट-पीट कर जख्मी कर दिया और हसुली से अंगुली काट दिया. वहीं दूसरी तरफ जख्मी बिंद जाति के लोगों का आरोप था कि भाजपा में वाट डालने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, नहीं देने पर मारपीट की घटना की गयी. थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दोनो तरफ से आवेदन दिया गया है.