29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपत्तिजनक झांकी पर पाबंदी

आरा : जिले में मां दुर्गा के पट खुलने के साथ ही दुर्गापूजा पर्व उत्सवी माहौल में मनाया जा रहा है. इस दौरान प्रशासन ने विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र मिला कर कुल 101 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित कर दी है. इधर जिलाधिकारी डॉ […]

आरा : जिले में मां दुर्गा के पट खुलने के साथ ही दुर्गापूजा पर्व उत्सवी माहौल में मनाया जा रहा है. इस दौरान प्रशासन ने विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र मिला कर कुल 101 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित कर दी है.

इधर जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने जिले वासियों से सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे के माहौल में दुर्गापूजा पर्व मनाने की अपील की है. वहीं शहर के चौक-चौराहों के साथ-साथ सड़क के किनारे पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.

शहर के भीड़-भाड़वाले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा से भी लोगों पर नजर रखी जा रही है. डीएम ने कहा कि शहर में दशहरा पूजा त्योहार का लुफ्त शहरवासी सौहार्दपूर्ण वातावरण में भयमुक्त होकर उठाये. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम की है.

शहर में पेयजल की व्यवस्था हुई सुनिश्चित: जिलाधिकारी के आदेश के बाद शहर के चौक-चौराहों तथा रामलीला मैदान में नगर निगम ने पानी टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित की है.

दो स्थानों पर रहेंगे अग्निशमन वाहन : डीएम ने कहा कि 20 – 24 अक्तूबर तक जिला कंट्रोल रूम में हर समय एक अग्निशमन वाहन तैयारी हालत में उपलब्ध रहेगी. वहीं एक इकाई धरहरा पुलिस चौकी तथा एक इकाई तैयारी हालत में जेल रोड में स्थिर रखा जायेगा.

यातायात व्यवस्था पर रहेगा विशेष ध्यान : डीएम ने कहा कि शहर में पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था बहाल रखने को लेकर विशेष व्यवस्था रखी गयी है. इसको लेकर यातायात प्रभारी के साथ-साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी उस पर नजर रखने को कहा गया.

एसडीओ और एसडीपीओ भी रख रहे हैं निगरानी : विधि-व्यवस्था के संपूर्ण वरीय प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी है. इन अधिकारियों द्वारा विधि-व्यवस्था को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित प्रतिमाओं के पास विधि-व्यवस्था संधारण के लिए संबंधित प्रतिष्ठान पदाधिकारी अपने स्तर से पुलिस बल चौकीदार दफादार की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कर दी है.

इन स्थानों की सुरक्षा हुई सख्त

आरा शहरी क्षेत्र के मिल्की मुहल्ला, काजी टोला, रौजा, बलबतरा, भलुहीपुर, शिवगंज, शिश महल चौक, विंदटोली, चिकटोली, वलीगंज, अब्बरपुल , सिंगही, मोती टोला, मिरा चक, रामगढ़िया, अहिरपुरवा, धरहरा, गांगी पर, बड़ी मस्जिद, आरण्य देवी, जेल रोड, खेतारी मुहल्ला, नवादा, करमन टोला, जवाहर टोला , कतीरा, पकड़ी, अनाइठ, मौलाबाग, स्टेशन चौक तथा महावीर टोला क्षेत्र में पुलिस की कड़ी निगरानी शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें