बिहिया़ : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित मेला रोड में दो लोगों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट कर उसके रुपये, मोबाइल छिन लेने और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है़
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर नगर स्थित मीट मार्केट का रहनेवाला एक युवक बिहिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात्रि में उतरा़ बिहिया से जगदीशपुर जाने के लिए वह ऑटो खोजने लगा़ इसी दौरान दो लोग उसके पास आये और अपने पास ऑटो होने की बात कह कर ऑटो में बैठा कर जगदीशपुर चल दिये़ स्टेशन से निकलकर ऑटो बिहिया के मेला रोड में जैसे हीं ऑटो पहुंचा उक्त दोनों लोगों ने ऑटो रोक कर युवक के साथ मारपीट कर उसके 500 रुपये और मोबाइल छीन लिया़
बताया जाता है कि उक्त दोनों लोगों ने युवक से दुष्कर्म का भी प्रयास किया परंतु किसी तरह युवक उनके चंगुल से निकल कर भाग निकला़ इसी दौरान बिहिया पुलिस की गश्ती गाड़ी उधर से आ निकली और भाग रहे युवक को रोक कर उससे पूछताछ की़ युवक द्वारा सारी बात बताने के बाद पुलिस ने भाग रहे आरोपित दोनों युवकों को धर दबोचा़ तलाशी लेने पर उक्त दोनों के पास से पीड़ित युवक से छीना गया मोबाइल और रुपया बरामद हुआ़ पकड़े गये दोनों युवकों में से एक बिहिया के फिनगी गांव का और दूसरा साहेब टोला का रहनेवाला बताया जाता है़