तेरी कतार से मेरी कतार छोटी कैसे! के तर्ज पर चल रहे काफिले
Advertisement
प्रत्याशियों के काफिले ने बढ़ायी परेशानी
तेरी कतार से मेरी कतार छोटी कैसे! के तर्ज पर चल रहे काफिले जगह-जगह लग रहे जाम, परेशानी झेल रहे नागरिक बिहिया : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के भारी-भरकम काफिले लोगों की परेशानियों का सबब बने गये हैं. वाहनों के इस भारी-भरकम काफिले का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है़ यूं तो […]
जगह-जगह लग रहे जाम, परेशानी झेल रहे नागरिक
बिहिया : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के भारी-भरकम काफिले लोगों की परेशानियों का सबब बने गये हैं. वाहनों के इस भारी-भरकम काफिले का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है़
यूं तो चुनाव आयोग द्वारा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान अधिकतम तीन वाहनों के प्रयोग करने की बात कही गयी है,
परंतु प्रत्याशियों द्वारा लोगों पर अपना प्रभाव व धाक जमाने के लिए तेरी कतार से मेरी कतार छोटी कैसे! की तर्ज पर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लेकर नामांकन के लिए जाना आम बात हो गयी है़
मंगलवार को भी बिहिया व जगदीशपुर में इसका नजारा देखने को मिला़, जब एक प्रमुख राजनीतिक दल के प्रत्याशी का काफिला बिहिया से गुजरा, तो कुछ देर के लिए ट्रैफिक व्यवस्था रूक-सा गया़
सड़क पर इस काफिले के आगमन को देख कर अन्य वाहनों के चालकों ने अपने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर लेना ठीक समझा़ इस दौरान कुछ देर तक काफिले के वाहनों को छोड़ कर जन-जीवन ठहर सा गया़ यही नहीं, जगदीशपुर में भी नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर नयका टोला मोड़ से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही थीं,
जिससे लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा़ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वापस लौटने के क्रम में भी लगभग ऐसी स्थिति हर ओर नजर आयी़ इस काफिले के कारण स्कूली वाहन भी जाम में फंसे रहे़ ऐसा नहीं है कि यह नजारा सिर्फ मंगलवार को ही था, बल्कि नामांकन प्रारंभ होने के दूसरे दिन से हीं लोगों को ऐसी स्थिति से दो-चार होना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement