संवाददाता : बिहिया प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विशाल रैली निकाली गयी़ रैली में भारी संख्या में सेविका व सहायिकाएं शामिल रहीं.
रैली का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेश कुमार ने किया़ इस अवसर पर सीओ मनोज कुमार, सीडीपीओ वीणा कुमारी भी मौजूद रहे़ यह रैली नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय में पहुंच कर समाप्त हुई़
रैली के दौरान मेरा वोट-मेरा भविष्य, बूढ़े होंया जवान सभी करें मतदान, एक वोट आपका अधिकार, एक वोट से होगी जीत-हार, वोट ना हो कोई बेकार बदले में ना लें कोई उपहार आदि नारे गूंजते रहे़ रैली के दौरान लोगों को वोट के अधिकार को समझाते हुए वोट देने की अपील की गयी़
पीरो संवाददाता के अनुसार आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने बुधवार को अगिआंव बाजार और अमेहता में रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया़ आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका हेवंती कुमारी के नेतृत्व में निकाली गयी इस रेली में शामिल सैकड़ों सेविका-सहायिकाओं ने अगिआंव बाजर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर लोगों को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक किया़ इस दौरान सेविका सहायिकाओं ने अपने हाथों में मतदान के प्रति जागरूक करनेवाले स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हई थी़
इस जागरूकता रैली में आशा रानी, रासमुनी देवी, पूजा देवी, रीता देवी, अनिता देवी, आशा देवी, वैजयंती देवी, प्रभा सिन्हा, उषा देवी, मीरा कुमारी, प्रतिमा देवी, पुष्पा देवी समेत सैकड़ों सेविका-सहायिका शामिल थी़
शाहपुर संवाददाता के अनुसार मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शाहपुर प्रखंड के सैकड़ों आंगनबाडी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने मतदान जागरूक रैली निकाली. उक्त रैली शाहपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय से निकलकर प्रखंड कार्यालय और शाहपुर के कई पथो से गुजरते एवं मतदान के प्रति जागरूकता के लिए नारे लगाते हुए शाहपुर उच्च विद्यालय तक गयी,
जिसका नेतृत्व बीडीओ प्रशांत कुमार, सीडीपीओ कृष्णा मुखर्जी एवं सीओ मणी कुमारी कर्डिका ने किया. सीडीपीओ ने कहा कि प्रत्येक आंगनबाडी केंद्र के सेविका एवं सहायिका अपने-अपने पोशाक क्षेत्र के अंतर्गत डोर टू डोर जाकर महिलाओं एवं पुरुषो को मतदान करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है,
जो महिला पर्यवेक्षिकाओं के नेतृत्व में कराया जा रहा है. रैली में पर्यवेक्षिका सावित्री ओझा, रीना देवी, मीना देवी, निवेदिका कुमारी तथा पूनम कुमारी शामिल थी.