Advertisement
अब आरा में ही आवासीय फ्लैट बनायेगा आवास बोर्ड
पटना/आरा : बिहार राज्य आवास बोर्ड ने राजधानी में आवासीय फ्लैट बनाने के पांच साल से लंबित योजना को छोड़ते हुए अब इसके बदले आरा जिले के दलपतपुर में आवासीय फ्लैट बनाने की योजना बनायी है. इसके लिए आवास बोर्ड ने इ-टेंडर निकाल कर दिल्ली की एजेंसी का चयन भी कर लिया है. इस एजेंसी […]
पटना/आरा : बिहार राज्य आवास बोर्ड ने राजधानी में आवासीय फ्लैट बनाने के पांच साल से लंबित योजना को छोड़ते हुए अब इसके बदले आरा जिले के दलपतपुर में आवासीय फ्लैट बनाने की योजना बनायी है. इसके लिए आवास बोर्ड ने इ-टेंडर निकाल कर दिल्ली की एजेंसी का चयन भी कर लिया है.
इस एजेंसी को अब सिर्फ वर्क ऑडर्र देने की प्रक्रियापूरी करनी है. इसके बाद आवासीय प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जायेगा. आवास बोर्ड इन फ्लैटों की रेट भी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फ्लैट की दर 3300 रुपये प्रति स्क्वायर फुट पर बनने की योजना है.
बनेंगे 1054 फ्लैट
आरा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर दलपतपुर में आवास बोर्ड का 16.5 एकड़ भूखंड है. इस पर 346 करोड़ की लागत से आवासीय कॉलोनी बसायी जायेगी. इसमें 1054 फ्लैट बनाये जाने हैं. आवास बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए हुडको से ऋण मांगी है.
उठते सवाल
आवास बोर्ड के अधिकारी कहते हैं कि यह योजना आवास बोर्ड को ठप करने के लिए बनायी गयी है. यही कारण है कि ऋण लेकर राजधानी को छोड़ कर आरा में प्रोजेेक्ट शुरू किया जा रहा है और 3300 रुपये प्रति स्क्वायर फुट रेट तय किया जा रहा है. वहीं, राजधानी में 2000 से 2500 रुपये प्रति स्क्वायर फुट पर फ्लैट बिक रहा है. ऐसे में दलपतपुर के ये फ्लैट कैसे बिकेंगे.
राजधानी के प्रोजेक्ट पर मौन है बोर्ड प्रशासन
आवास बोर्ड ने 2010 में ही पांच वर्षों के लिए कार्ययोजना तैयार की थी, जिसमें एक लाख आवासीय फ्लैट बनाने का लक्ष्य रखा गया था. इसके तहत राजधानी में बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी और कंकड़बाग में दस हजार से अधिक आवासीय फ्लैट और शाॅपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाये जाने थे, लेकिन आवास बोर्ड ने राजधानी में एक प्रोजेक्ट को पूरा नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement