Advertisement
चार जून को बच्चे की हत्या कर शव को गाड़ दिया था
आरा : चार जून को पीपरपाती गांव में 20 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया गया था. इस मामले में कृष्णगढ़ थाने की पुलिस ने एक रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पुलिस ने काफी प्रयास के बाद मोबाइल टावर लोकेशन के जरिये उस रिटायर्ड फौजी […]
आरा : चार जून को पीपरपाती गांव में 20 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया गया था. इस मामले में कृष्णगढ़ थाने की पुलिस ने एक रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि पुलिस ने काफी प्रयास के बाद मोबाइल टावर लोकेशन के जरिये उस रिटायर्ड फौजी का पता लगाया था. बता दें कि चार जून को कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव में किशुन देव की हत्या कर उसके शव को छुपाने के उद्देश्य से जमीन में गाड़ दिया गया था.
बाद में काफी हो-हल्ला मचने के बाद पुलिस ने जमीन खोद कर शव को बाहर निकाला था. पकड़ा गया रिटायर्ड फौजी गांव का ही बताया जा रहा है. इस हत्याकांड में उसने मुख्य भूमिका निभायी थी. पुलिस को ऐसा संदेह था कि घटना को अंजाम प्रेम प्रसंग में दिया गया था. घटना के बाद से पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में लगी थी.
मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने फौजी को पकड़ने में सफलता पायी है. पुलिस उससेगहन पूछताछ कर रही है. बहरहाल, इस मामले में पुलिस ने रिटायर्ड फौजी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
जेपी सिंह की पत्नी का डीएनए टेस्ट के लिए पुलिस ने लिया सेंपल : आरा. अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी मृतक जेपी सिंह की पहचान को लेकर मामला काफी गहरा गया है.
पुत्र से डीएनए टेस्ट नहीं मिलने के बाद अब पुलिस ने उनकी पत्नी वीणा देवी का डीएनए टेस्ट के लिए शुक्रवार को सेंपल लिया है, ताकि यह पता चले कि जो शव बरामद किया गया था, वह जेपी सिंह का है या नहीं. बता दें कि 20 अगस्त को बड़गांव में माले नेता सतीश यादव की हत्या के बाद से जयप्रकाश सिंह गायब थे. तीन दिनों बाद एक शव आहर से मिला था.
जिसकी पहचान वीणा देवी एवं उनके पुत्र ने जयप्रकाश सिंह के रूप में की थी. पुलिस जयप्रकाश सिंह का शव नहीं मान रही है. इस कारण पहले तो बेटे का डीएनए टेस्ट कराया गया, फिर जब उससे मिलान नहीं हो सका, तो पुन: शुक्रवार को उनकी पत्नी का डीएनए टेस्ट के लिए बाल व ब्लड का सेंपल लिया गया. पुलिस ने एफएसएल पटना सेंपल लेने के बाद भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement