29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में मनायी गयी जन्माष्टमी

आरा : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर कई विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण का वेश धर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्थानीय ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या सीपी जैन ने किया. उन्होंने बच्चों से कहा कि श्री कृष्ण के तहत अच्छा काम करते […]

आरा : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर कई विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण का वेश धर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
स्थानीय ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या सीपी जैन ने किया. उन्होंने बच्चों से कहा कि श्री कृष्ण के तहत अच्छा काम करते रहना चाहिए. बच्चों ने माखन चोर नाट्य प्रस्तुति, गोविंदा आला रे नृत्य एवं प्रभु आप बसो वृंदावन में गायन सह नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों को दिल जीत लिया. सैकड़ों छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियों का आनंद लिया. मंच संचालन कांति एवं धन्यवाद ज्ञापन चतुरानन ओझा ने किया.
कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में रीमा सिंह,आनंदी श्री,अंश,सत्यम,रजत, समृद्धि, नंदनी राज,श्रेयांश आदित्य, पलक,ऋषिका, नीलम आदि शामिल थे. वहीं चमकीली कोठी केजी रोड़ स्थित स्मार्ट किड्स प्री स्कूल परिसर में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. छोटे-छोटे बच्चों ने बाल राधा कृष्ण का रूप धारण कर सभी मन मोह लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर सुनील यादव ने किया.
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिये गये हर संदेश हमारे आज के जीवन के लिए बहुमूल्य है. इस दौरान बच्चों द्वारा मटकी भी फोड़ा गया. कार्यक्रम में प्राचार्या सरोज कुमारी,रजनीश ,राधा,राखी,प्रीति,नेहा,नगमा,विशाखा,शालिनी आदि थे. वहीं प्रताप इंटरनेशनल स्कूल गोढ़ना में भी जन्माष्टमी उत्सव एवं शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक विश्वकर्मा कुमार ने सर्वपल्ली राधा कृष्णन एवं भगवान कृष्ण के गुणों के बारे में बताया.
कार्यक्रम में शैलेश कुमार, जय प्रकाश सिंह, आशुतोष कुमार, विशाल कुमार, रजनीकांत पांडेय, स्वाती जैन, स्नेहा जैन, रजनी वर्मा, श्रुति कुमारी आदि थे. वहीं राम रेखा प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर में राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित हुई.
कार्यक्रम में सत्यदेव तिवारी, ओम प्रकाश मिश्र, अशोक कुमार सिंह, बलिंद्र प्रसाद, के सहाय, मंजू पांडेय, पुष्पा देवी आदि थे. वहीं नव दुर्गा मंदिर न्यास बोर्ड के पुजारी सुमन बाबा ने बताया कि मंदिर परिसर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि व्रत करने व कृष्ण नाम का जाप करने से पाप नाश हो जाता है और पुण्य की प्राप्ति होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें