बिक्रमगंज(कार्यालय) : बिक्रमगंज नगर पंचायत में शिक्षक अभ्यिर्थयों के काउंसेलिंग के बाद भी नियोजन नहीं किये जाने से अभ्यिर्थयों में काफी आक्रोश है.विदित हो कि नगर पंचायत में शिक्षक अभ्यिर्थयों का काउंसेलिंग मई माह में कराया गया. लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी नियोजन की प्रक्रिया नहीं शुरू की जा सकी है.
जबकि, शिक्षा विभाग द्वारा 22 अगस्त तक कैंप लगा कर शिक्षकों का नियोजन करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षक अभ्यिर्थयों ने बताया कि नियोजन इकाई और कार्यपालक पदाधिकारी के लापरवाही के कारण अभी तक नियोजन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है.
नियोजन इकाई विभागीय निर्देशों का भी अवहेलना कर रही है. अभ्यिर्थयों ने बताया कि अगर 22 अगस्त तक नियोजन की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है, तो अभ्यर्थी आंदोलन को विवश होंगे. उधर, एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि नगर के कार्यपालक पदाधिकारी के लंबी छुट्टी पर चले जाने के कारण नियोजन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है.