21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा की धरती से सौगातों की बौछार

आरा:वीर कुंवर सिंह की धरती को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 नहीं, 60 नहीं , 70 नहीं बल्कि पूरे सवा लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा कर आरा की धरती से अपने जादुई अंदाज में बिहार में धन की वर्षा कर डाली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोषणा करने से पूर्व 50, 60, 70, […]

आरा:वीर कुंवर सिंह की धरती को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 नहीं, 60 नहीं , 70 नहीं बल्कि पूरे सवा लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा कर आरा की धरती से अपने जादुई अंदाज में बिहार में धन की वर्षा कर डाली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोषणा करने से पूर्व 50, 60, 70, 80 और 90 हजार करोड़ तक पैकेज देने की बात कह लोगों की धड़कन बढ़ायी और लोगों को लगा कि एक हजार करोड़ पर बात रूक जायेगी. लेकिन, एकाएक प्रधानमंत्री ने सवा लाख करोड़ की घोषणा कर डाली,

जिसके बाद समारोह में उमड़ी भीड़ ने ताली बजा कर उनके इन जादुई अंदाज का स्वागत किया. इस बीच नारे भी लगाये गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह घोषणा सिर्फ घोषणा नहीं रहेगी. मैं अपना वादा लागू करके रहूंगा.देश को समस्याओं से मुक्त कर विकास के रास्ते पर लाऊंगा. उन्होंने कहा कि इस विशेष पैकेज से बिहार का विकास होगा. उन्होंने लोगों से बिहार का भाग्य बदलने के लिए आशीर्वाद भी मांगा.

किसान और कृषि दोनों की चिंता कर रही सरकार : आजादी के वर्षो बाद भी देश में कृषि और किसानों की स्थिति नहीं बदली जो काफी दुख की बात है. कृषि की चिंता में किसान छूट गये और किसान की चिंता में कृषि छूट गयी. किसानों के कल्याण के बीना कृषि का विकास संभव नहीं है और कृषि के बिना किसान का कल्याण संभव नहीं है.
इसलिए हमारी सरकार ने यह फैसला किया है कि दोनों का विकास हो. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रलय का नाम कृषि एवं किसान कल्याण विभाग रखा गया है.
यह विभाग किसानों और कृषि के विकास के लिए निरंतर काम करेगा. उन्होंने कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के कार्यो की भी तारीफ की. पीएम ने कृषि और किसानों के विकास से संबंधित कई सवाल मंच से जनता से पूछा जिसका जवाब जनता ने हा और ना में दिया.
युवाओं का हुनर निखारने का उठाया बीड़ा : देश के युवाओं का हुनर निखारने का बीड़ा केंद्र सरकार ने उठाया है. इसको लेकर खाका भी बनाया गया है. बिहार में युवाओं के हुनर निखारने एवं उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए खाका बना कर केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने किताब प्रस्तुत किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक कान्प्रेसिव योजना न बनाये परिणाम नहीं निकल सकता. युवाओं में नया बिहार बनाने की क्षमता है. प्रधानमंत्री ने स्कील डेवलपमेंट व महिलाओं के प्रशिक्षण केंद्र की चर्चा करते हुए कहा कि इन योजनाओं से बिहार का भाग्य बदल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें