आरा : प्रधानमंत्री के आगमन पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय एवं इसके अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में सन्नाटा पसरा रहा. कई अधिकारी भी विश्वविद्यालय नहीं पहुंच पाये थे. वहीं कॉलेज व स्कूल भी बंद रहे. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय खुला रहने के बावजूद कोई कार्य नहीं हुआ. हालांकि बीए पार्ट वन की परीक्षा को लेकर परीक्षा […]
आरा : प्रधानमंत्री के आगमन पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय एवं इसके अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में सन्नाटा पसरा रहा. कई अधिकारी भी विश्वविद्यालय नहीं पहुंच पाये थे.
वहीं कॉलेज व स्कूल भी बंद रहे. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय खुला रहने के बावजूद कोई कार्य नहीं हुआ. हालांकि बीए पार्ट वन की परीक्षा को लेकर परीक्षा विभाग खुला रहा. परीक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कार्य करते दिखे.
पीएम के आगमन से 18 एवं 19 अगस्त की परीक्षा पहले ही स्थगित कर दी गयी थी. 20 अगस्त से परीक्षा प्रोग्राम के अनुसार होनी है. इस पर परीक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कार्य करते दिखे. प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा, परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय सिन्हा, समन्वयक डॉ नरेंद्र पालित सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. जो परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यो का निष्पादन करते दिखे. वहीं पीजी विभागों में भी छात्र नहीं पहुंचे, जिससे पठन-पाठन का कार्य संचालित नहीं हुआ.