17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वादों को पूरा करेंगे प्रधानमंत्री : धर्मेद्र

आरा. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी मैदान में बिहार को विशेष पैकेज देने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि बिहार ने जो उन्हें प्रेम दिया है उसे वे भूल नहीं सकते. ब्याज के साथ उसे वापस करूंगा. पिछले 15 माह में केंद्र सरकार द्वारा बिहार को विशेष पैकेज देने […]

आरा. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी मैदान में बिहार को विशेष पैकेज देने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि बिहार ने जो उन्हें प्रेम दिया है उसे वे भूल नहीं सकते. ब्याज के साथ उसे वापस करूंगा.

पिछले 15 माह में केंद्र सरकार द्वारा बिहार को विशेष पैकेज देने के लिए काम किया गया और मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरा की धरती से स्पेशल पैकेज की घोषणा करेंगे. इसलिए यह दिन काफी महत्वपूर्ण है. उक्त बातें केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि पूर्वी भारत के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है. सड़क और कौशल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया जायेगा. वे 62 सौ करोड़ रुपये लागत की कुल 700 किलोमीटर लंबाई की 11 राष्ट्रीय राज्य मार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसके साथ कौशल विकास से संबंधित योजनाओं का भी शिलान्यास उनके द्वारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लगभग 50 हजार करोड़ का विशेष पैकेज लेकर आ रहे हैं. आरा की धरती से प्रधानमंत्री बिहार को भेंट करेंगे. उन्होंने बिहार के साथ जो वादा किया था उसे वे पूरा करेंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुङो जानकारी मिली है कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं आयेंगे. उन्हें आना चाहिए. संघीय व्यवस्था में विकास के मामले में राजनीतिक व्यवस्था से ऊपर उठाना चाहिए और सहयोग में हाथ बढ़ाना चाहिए. राजनीति से ऊपर उठ कर काम करना चाहिए. श्री प्रधान ने कहा कि भोजपुर के लिए यह गौरव की बात है कि ऐतिहासिक कार्यो के लिए पवित्र भूमि आरा का चयन किया गया है. प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल रामनाथ कोविंद के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें