36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी कल आयेंगे आरा, 10 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

18 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने आरा आयेंगे. उनके आगमन को लेकर जो सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली गयी है, उसमें परिंदे भी पर नहीं मार सकेंगे. पीएम व एसपीजी के अलावा तमाम सुरक्षा एजेंसियां आरा में डेरा डाल चुकी हैं. तमाम रास्तों को सील कर दिया […]

18 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने आरा आयेंगे. उनके आगमन को लेकर जो सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली गयी है,

उसमें परिंदे भी पर नहीं मार सकेंगे. पीएम व एसपीजी के अलावा तमाम सुरक्षा एजेंसियां आरा में डेरा डाल चुकी हैं. तमाम रास्तों को सील कर दिया गया है और होटलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है. मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरा के ऐतिहासिक रमना मैदान में बने स्टेज से कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसको लेकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम पीएमओ व एसपीजी की टीम ने कर रखा है. फाइव लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमजनों को संबोधित करेंगे.

60 फुट की दूरी के बाद ही बैठेंगे अतिथि : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीस स्टेज से सभा को संबोधित करेंगे. उसकी चारों तरफ 60 -60 फुट की दूरी पर पहला एरिया बनाया गया है, जिसमें प्रवेश करने की अनुमति किसी को नहीं होगी. यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीएमओ व एसपीजी की टीम ने किया है.
फस्र्ट डी एरिया में बैठेंगे पत्रकार व मुख्य अतिथि : एसपीजी व पीएमओ के अधिकारियों ने जिस ले आउट का खाका तैयार किया है उसके फस्र्ट डी एरिया में मीडिया कर्मियों व मुख्य अतिथि तथा महिलाओं को बैठने की अनुमति दी जायेगी.
दो, तीन, चार व पांच डी ऐरिया में बैठेंगे कार्यकर्ता व श्रोता : फस्र्ट डी एरिया के बाद जो दो, तीन, चार व पांच डी एरिया बनाया गया है, उसमें 30 हजार से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ताओं व आमलोगों के लिए व्यवस्था की गयी है, ताकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सीधे सुन सके. लगभग 30 हजार कुरसियां लगायी जायेंगी.
स्टेज पर प्रधानमंत्री के साथ सिर्फ 11 माननीय ही बैठेंगे : एसपीजी व पीएमओ की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्टेज पर सिर्फ 11 माननीय को ही फस्र्ट रो में बैठने की इजाजत दी है.
उन 11 माननीयों की लिस्ट तैयार हो चुकी है. इसमें भाजपा के वरीय नेता व पूर्व भाजपाध्यक्ष नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, रालोसपा सुप्रीमो सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के वरीय नेता नंद किशोर यादव, सांसद आरके सिंह, सांसद अश्विनी चौबे के साथ स्थानीय भाजपा विधायक रहेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा मंत्री से लेकर आमलोगों को : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है. प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक गेट पर मेटल डिटेक्टर से जवान व पुलिस के अधिकारी चेकिंग करेंगे. इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं.
वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में उतरेंगे तीन हेलीकॉप्टर : वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में तीन हेलीपैड बनाये गये है, जिसमें पहले दो हेलीकॉप्टर उतरेगा. इसके बाद एक हेलीकॉप्टर उतरेगा, जिसमें एक में प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी रहेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा हेलीपैड बनाने का कार्य अंतिम चरण में है. स्टेडियम के आस-पास पेड़ों की टहनियों को काट दिया गया है.
स्टेज से ही इनोग्रेशन करेंगे प्रधानमंत्री : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. इसके लिए स्टेज पर ही इनोग्रेशन के लिए रिमोट की व्यवस्था की गयी है.
जैसे ही पीएम बटन दबायेंगे, वैसे ही स्टेज पर लगा परदा हटेगा और इनोग्रेशन होगा. इसके अलावा छह स्किल डेवल्पमेंट का भी उद्घाटन करेंगे.
इसका स्थलीय निरीक्षण केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने किया.
अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होगा पीएम का आराम गृह : कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आराम करेंगे, तो उसके लिए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस स्टेज की बगल में ही आराम गृह वातानुकूलित बनाया गया है. जिस तरह हवाई जहाज में टायलेट की व्यवस्था की जाती है, उसी के तर्ज पर प्रधानमंत्री के लिए भी केमिकल टायलेट की व्यवस्था की गयी है, जो पीएमओ की बगल में बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें