वीर सपूतों कपिलकुनी, रामदास सोनार, गोपाल जी कम कर, रामदास लोहार सहित अन्य अमर सेनानियों के सम्मान में आयोजित राजकीय समारोह कार्यक्रम के प्रथम चरण में अहले सुबह राज हाइस्कूल के 30 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट, महाजनी मध्य विद्यालय, हरिजन प्राथमिक विद्यालय, टाउन प्राथमिक विद्यालय, महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय,
महाबीर चबूतरा मध्य विद्यालय के छात्र-छात्रएं सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं. प्रभात फेरी को अनुमंडलाधिकारी प्रमोद कुमार ने हरी झंडी दिखा कर छठिया पोखरा से रवाना किया. इस दौरान डीसीएलआर अजीत कुमार, बीडीओ जनार्दन तिवारी, सीओ अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष राघव दयाल, कमलेश सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. प्रभातफेरी छठिया पोखर से चल कर चौक रोड, चूड़ी बाजार, शहीद गेट होकर शहीद स्मारक पर पहुंची.
इस दरम्यान कपीलकुनी अमर रहें, गोपाल जी अमर रहें, रामदास सोनार अमर रहें, रामदास लोहार अमर रहें की नारे लगाये गये. शहीद स्थल पर पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.