27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 को तय होगी नामांकन की प्रक्रिया

आरा : अन्य कॉलेजों के छात्रों के लिए 20 प्रतिशत एवं कॉलेज के छात्रों का 80 प्रतिशत कोटा निर्धारित करने को लेकर छात्रों द्वारा जगजीवन कॉलेज में किये गये हंगामा के बाद कॉलेज प्रशासन ने बीए, बीएससी पार्ट वन में नामांकन को लेकर फेरबदल किया है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रंगनाथ सिंह ने बताया […]

आरा : अन्य कॉलेजों के छात्रों के लिए 20 प्रतिशत एवं कॉलेज के छात्रों का 80 प्रतिशत कोटा निर्धारित करने को लेकर छात्रों द्वारा जगजीवन कॉलेज में किये गये हंगामा के बाद कॉलेज प्रशासन ने बीए, बीएससी पार्ट वन में नामांकन को लेकर फेरबदल किया है.
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रंगनाथ सिंह ने बताया कि बीए, बीएससी पार्ट वन सत्र 2015-16 के ऐसे छात्र जिनका प्रथम मेधा सूची में नामांकन किसी कारण वश नहीं हो पाया है. वैसे छात्रों के नामांकन पर विचार करने के लिए 17 अगस्त को नामांकन समिति की बैठक बुलायी गयी है.
वहीं वैसे छात्र जो ऑन लाइन आवेदन में गलती कर चुके हैं और इनका नामांकन नहीं हुआ इनके आवेदन पर भी उक्त तिथि समिति द्वारा निर्णय लिया जायेगा. साथ ही विषय परिवर्तन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों पर भी बैठक में विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रकाशित द्वितीय मेधा सूची को नामांकन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में निरस्त कर दिया गया है, द्वितीय सूची 10 अगस्त को जारी की जायेगी. नामांकन का कार्य 10 अगस्त से 14 अगस्त तक होगा.
बीएड की वार्षिक परीक्षा 31 से
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा बीएड सत्र 2014-15 की वार्षिक परीक्षा को लेकर तिथि घोषित कर दी गयी है. वार्षिक परीक्षा 31 अगस्त से शुरू होगी. प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने का काम गत दिनों ही समाप्त हो गया है, लेकिन अभी तक कई बीएड कॉलेजों द्वारा परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा नहीं किया गया है.
ऐसे कॉलेज अगर आठ अगस्त तक परीक्षा फॉर्म जमा नहीं करते हैं, तो उन कॉलेजों की परीक्षा नहीं ली जायेगी. परीक्षा से वंचित होनेवाले छात्रों की जिम्मेवारी संबंधित प्राचार्यो की होगी.
बता दें की विश्वविद्यालय द्वारा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को सुदृढ़ करने के लिए विश्वविद्यालय में एक सेल्फ फाइनेंस एक फंड का गठन किया गया है. इसको लेकर बीएड कॉलेजों से दो-दो लाख रुपया मांगा गया था, लेकिन अब तक कई बीएड कॉलेजों द्वारा यह राशि जमा नहीं की गयी है.
इसके अलावे परीक्षा फॉर्म भी जमा नहीं किया गया है. वहीं गत दिन बीएड के छात्रों ने परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग विश्वविद्यालय से की थी.
छात्रों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
आरा. स्नातक पार्ट वन सत्र 2014-15 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयी है. यह परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होने वाली है. परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य भी गत माह समाप्त हो गया है, लेकिन अभी भी एक नहीं दो नहीं बल्कि कुल 108 छात्र ऐसे है, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है.
इन छात्रों ने विश्वविद्यालय से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करने की मांग की है. ये सभी छात्र महाराजा कॉलेज से जुड़े है.
इन छात्रों का नेतृत्व कर रहे महाराजा कॉलेज छात्र समागम के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने प्राचार्य से इस मुद्दे पर बात की, लेकिन जब प्राचार्य द्वारा हाथ खड़ा कर दिया गया तो कुलपति से बात की, लेकिन वहां भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला. नेताओं ने छात्र हित में छात्रों के साथ भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है. छात्र नेताओं का कहना है कि यह छात्र ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें