Advertisement
जले पर नमक की तरह काम कर रहा है बर्न वार्ड का एसी
आरा : जले व्यक्ति पर यदि नमक लगा दिया जाये तो उसकी तड़प बरदाश्त से बाहर होती है. ऐसा ही कुछ कार्य आइएसओ से मान्यता प्राप्त सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में हो रहा है. आप कुछ देर के लिए यह सोच में पड़ गये होंगे कि कैसे यह बात सही है, तो यह सही […]
आरा : जले व्यक्ति पर यदि नमक लगा दिया जाये तो उसकी तड़प बरदाश्त से बाहर होती है. ऐसा ही कुछ कार्य आइएसओ से मान्यता प्राप्त सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में हो रहा है. आप कुछ देर के लिए यह सोच में पड़ गये होंगे कि कैसे यह बात सही है, तो यह सही खबर है.
क्योंकि बर्न अस्पताल में लगाये गये खराब एसी जले मरीजों को नमक लगाने के लिए मुंह चिढ़ाने जैसा कार्य कर रही है. पिछले चार माह से अस्पताल का एसी खराब है. पिछले सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डाले, तो भवरी गांव की राजनंदनी, रामपुर प्रतापपुर के मंजू देवी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
एक भी मानक नहीं होता है पूरा : आरा के आइएसओ से मान्यता प्राप्त सदर अस्पताल का बर्न वार्ड की स्थिति निराली है. आठ सालों पहले आइएसओ से मान्यता प्राप्त सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में न तो कभी से एसी चला है और न ही उस वार्ड में साफ सफाई की कभी उचित व्यवस्था हुई है. बेड की स्थिति अत्यंत ही खराब है. फटे बेड पर मरीजों को लेटाया जाता है. बर्न वार्ड में इंट्री, तो कोई भी आसानी से कर जाता है क्योंकि इस वार्ड के मुख्य दरवाजा में लॉक सिस्टम नहीं है
मरीजों को लेकर परिजन यदि उस रूम में प्रवेश करते हैं, तो ड्यूटी कर रही नर्सो की तरह उन्हें भी पल भर में दरवाजे से ही भागना पड़ता है. क्योंकि दुर्गाध उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं देते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement