18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थियों ने किया परीक्षा का बहिष्कार

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर सेमेस्टर थ्री की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में महाराजा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर इतिहास के परीक्षार्थियों को 10 वें पेपर की जगह 11 वें पेपर के सवाल थमा दिये गये. इसके बाद छात्रों ने आउट ऑफ सिलेबस का हवाला देते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर […]

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर सेमेस्टर थ्री की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में महाराजा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर इतिहास के परीक्षार्थियों को 10 वें पेपर की जगह 11 वें पेपर के सवाल थमा दिये गये. इसके बाद छात्रों ने आउट ऑफ सिलेबस का हवाला देते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया.
इसके बाद जैन कॉलेज एवं महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर भी इतिहास के छात्रों ने आउट ऑफ सिलेबस से प्रश्न पूछे जाने पर बहिष्कार किया. सभी केंद्रों के छात्र विश्वविद्यालय पहुंच कर नारेबाजी की. इसके बाद विश्वविद्यालय के अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ सत्य नारायण सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा एवं कुलानुशासक डॉ ललित सागर ने परीक्षार्थियों से मुलाकात की.
परीक्षार्थियों की समस्याओं को सुना. इसके बाद 10 वें पेपर की परीक्षा रद्द कर पुन: परीक्षा लेने का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्र शांत हुए. 10वें पेपर की परीक्षा एक अगस्त को निर्धारित केंद्रों पर ली जायेगी.
परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आरा के अलावे बक्सर, कैमूर व रोहतास के केंद्रों पर भी आयोजित इतिहास विषय के 10वें पेपर की परीक्षा रद्द कर दी गयी है.
बता दें कि आरा में पीजी सेमेस्टर थ्री की परीक्षा को लेकर महाराजा कॉलेज, महिला कॉलेज एवं जैन कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
इतिहास विषय के अलावे ग्रुप ए के अन्य विषयों की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. पीजी सेमेस्टर थ्री की परीक्षा दो पालियों में आयोजित है. दोनों पालियों में अन्य विषयों की परीक्षा शांतिपूर्ण रही है.
इधर आइसा के अजीत कुशवाहा ने अधिकारियों से मिल कर 10वें पेपर की परीक्षा को रद्द करने व तिथि घोषित करने की मांग की.
पढ़ाई बिहार के इतिहास की और पूछा गया भारत का इतिहास : पढ़ाई बिहार के इतिहास की और प्रश्न पूछे गये भारत के इतिहास का.
यह कहना था परीक्षा का बहिष्कार कर रहे इतिहास के छात्रों का. पीजी इतिहास विभाग के छात्र अभय, राहुल, निरंजन केसरी, शीला कुमारी एवं प्रीति कुमारी ने बताया कि इतिहास के 10वें पेपर में बिहार का इतिहास पढ़ना है, जबकि हमसे परीक्षा में भारत के इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे गये थे, जो अगला पेपर है. परीक्षा देने में कठिनाई उत्पन्न हुई, क्योंकि हमने 10वां पेपर की तैयारी की थी.
क्या कहते हैं प्रतिकुलपति
प्रतिकुलपति डॉ लीलाचंद साहा ने बताया कि मॉडरेशन बोर्ड की गलती के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई. 10 वां पेपर में 11वां पेपर का प्रश्न पत्र डाला गया था.
इस कारण छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया. उन्होंने कहा कि परीक्षा रद्द कर दी गयी है. एक अगस्त को यह परीक्षा होगी, बाकी पेपर की परीक्षा यथावत रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें