Advertisement
हरदिया पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग
आरा : जय मां वैष्णों देवी किसान सेवा केंद्र के प्रोपराइटर व उनकी पत्नी को जान से मारने के उद्देश्य से दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. वह तो शुक्र था कि तरारी थाना क्षेत्र के हरदिया पेट्रोल पंप पर खाना बनाने के क्रम में पति-पत्नी नीचे झुक गये, जिसके कारण गोली दोनों […]
आरा : जय मां वैष्णों देवी किसान सेवा केंद्र के प्रोपराइटर व उनकी पत्नी को जान से मारने के उद्देश्य से दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. वह तो शुक्र था कि तरारी थाना क्षेत्र के हरदिया पेट्रोल पंप पर खाना बनाने के क्रम में पति-पत्नी नीचे झुक गये, जिसके कारण गोली दोनों के ऊपर से निकल गयी. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मोटरसाइकिल सवार अपराधी भागने लगे. तरारी पुलिस ने पीछा कर एक अपराधी दिलीप कुमार सिंह उर्फ नेपाली को धर दबोचा. उसके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस व मोबाइल बरामद किये गये हैं.
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह तरारी थाना क्षेत्र के हरदिया पेट्रोल पंप पर जय मां वैष्णों देवी किसान सेवा केंद्र के प्रोपराइटर मुन्ना राय व उनकी पत्नी खाना बना रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधी दिलीप सिंह उर्फ नेपाली व उसके साथी ने फायरिंग कर दी.
ऐन वक्त पर खाना बनाने के लिए दोनों नीचे झुक गये, जिसके कारण गोली उनके ऊपर से निकल गयी. गोलीबारी की जानकारी तरारी के थानाध्यक्ष को स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी. पुलिस के गश्ती दल ने पीछा कर हरैया डीह के दिलीप कुमार सिंह उर्फ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दूसरे फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement