डीआरएम ने स्टेशन का किया निरीक्षण
बिक्रमगंज(कार्यालय) : डीआरएम विद्याभूषण ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही उद्घाटन की वाट जोह रहे प्रतीक्षालय को यात्रियों के लिए खोलने का निर्देश दिया. डीआरएम स्पेशल ट्रेन से शुक्रवार को सीनियर डीओएम आधार राज, सीनियर डीएन पवन कुमार, सीनियर डीजीएम एस के झा सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ स्टेशन पहुंचे.
सबसे पहले उन्होंने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद वेटिंग रूम का निरीक्षण किया. स्टेशन पर पेयजल आपूर्ति का भी जायजा लिया. डीआरएम ने वेटिंग रूम को यात्रियों के उपयोग के लिए खोलने व साफ-सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर पेयजल आपूर्ति के लिए शीघ्र जल टावर के निर्माण कार्य को पूरा किया जाये.
निरीक्षण के दौरान यात्री कल्याण संघ के कृष्णा कुमार ने टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाने व जजर्र संपर्क पथ की मरम्मत कराने की मांग की. इस बाद डीआरएम व अन्य अधिकारी गड़हनी स्टेशन के लिए निकल गये.