21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.23 करोड़ की राशि आवंटित

आपदा प्रबंधन : प्रशासन ने बाढ़ पूर्व तैयारी की पूरी आरा : जिला प्रशासन बाढ़ पूर्व की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही जिले के बाढ़ प्रभावित अंचलों में खाद्यान्न और क्षतिग्रस्त नावों की मरम्मती सहित कपड़ा एवं बरतन वितरण मुफ्त करने को लेकर सरकार प्राप्त राशि का आवंटन कर दिया गया है. […]

आपदा प्रबंधन : प्रशासन ने बाढ़ पूर्व तैयारी की पूरी
आरा : जिला प्रशासन बाढ़ पूर्व की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही जिले के बाढ़ प्रभावित अंचलों में खाद्यान्न और क्षतिग्रस्त नावों की मरम्मती सहित कपड़ा एवं बरतन वितरण मुफ्त करने को लेकर सरकार प्राप्त राशि का आवंटन कर दिया गया है.
जिला को सरकार से आपदा प्रबंधन मद में फिलहाल एक करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है. प्रशासन ने बाढ़ के दौरान चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मेडिकल टीम का भी गठन कर ली है. साथ ही राहत शिविर के लिए भी स्थानों को चिह्न्ति कर आवश्यक तैयारी प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है.
किस अंचल को कितनी मिली राशि : बाढ़ प्रभावित बड़हरा अंचल को नि:सहायों एवं विकलांगों के नगद भुगतान मद में तीन लाख, खाद्यान्न की आपूर्ति मद में आठ लाख, कपड़ा एवं बरतन मद में तीन लाख, जनसंख्या निष्क्रमण मद में 10 लाख तथा नावों की मरम्मती और नये नावों के निर्माण मद में एक लाख रुपये की राशि दी गयी है, जबकि आरा सदर को नगद भुगतान मद में दो लाख, खाद्यान्न मद में तीन लाख, कपड़ा एवं बरतन मद में दो लाख, जनसंख्या निष्क्रमण मद में पांच लाख तथा नाव मरम्मती मद में एक लाख रुपया दिया गया है.
बिहिया अंचल को अनुदान मद में दो लाख, खाद्यान्न मद में चार लाख, कपड़ा एवं बरतन वितरण मद में एक लाख, जनसंख्या का निष्क्रमण मद में आठ लाख तथा नाव मरम्मती मद में एक लाख रुपया दिया गया है. शाहपुर प्रखंड में नगद भुगतान मद में दो लाख, खाद्यान्न मद में पांच लाख, कपड़ा एवं बरतन मद में एक लाख, जनसंख्या निष्क्रमण मद में 10 लाख तथा नाव मरम्मती में एक लाख रुपया दिया गया है.
कोअ‍श्‍लीलवर अंचल में नगद भुगतान में दो लाख, खाद्यान्न मद में 2.50 लाख, कपड़ा, बरतन मद में एक लाख, जनसंख्या निष्क्रमण मद में पांच लाख तथा नाव मरम्मती में एक लाख रुपया दिया गया है.
किस मद में कितनी मिली राशि
जिले को आपदा प्रबंधन मद में फिलहाल एक करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है. जिसमें नि:सहायों एवं विकलांगों को नगद अनुदान मद में 20 लाख रुपये की राशि, खाद्यान्न की आपूर्ति मद में 40 लाख रुपये की राशि, प्रभावितों को कपड़ा एवं बरतन के मुख्य वितरण के लिए 13 लाख 50 हजार रुपया, जनसंख्या का निष्क्रमण मद में 40 लाख रुपये की राशि तथा क्षतिग्रस्त नावों की मरम्मती और नये नावों के निर्माण मद में 10 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है.
बाढ़ पूर्व की सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी है. वहीं सरकार से जिले को प्राप्त आपदा प्रबंधन से संबंधित राशि को बाढ़ प्रभावित अंचलों में आवंटित कर दी गयी है
.
हेमंत कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें