Advertisement
तीन अपराधी होंगे जिलाबदर
आरा : जिला प्रशासन ने जिले में अमन चैन बहाल रखने और विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर रखते हुए जिले के 21 अपराधियों को जिला बदर करने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें तीन अपराधियों को जिला बदर करने संबंधी प्रस्ताव पर जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने स्वीकृति की मुहर लगा दी […]
आरा : जिला प्रशासन ने जिले में अमन चैन बहाल रखने और विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर रखते हुए जिले के 21 अपराधियों को जिला बदर करने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें तीन अपराधियों को जिला बदर करने संबंधी प्रस्ताव पर जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने स्वीकृति की मुहर लगा दी है. वहीं जेल में बंद दो अपराधियों के विरुद्ध सीसीए 1981 की धारा 12(2) के तहत प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर लगाते हुए एडवाइजरी बोर्ड को प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेज दी है.
पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 21 अपराधियों को जिला बदर करने को लेकर जिला दंडाधिकारी को प्रस्ताव भेजा था. जिला दंडाधिकारी ने 21 अपराधियों में तीन अपराधियों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के धारा 3(3) के तहत जिला बदर करने संबंधी प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर लगा दिया है, जिसमें तियर थाना के राज कुमार सिंह व लालू यादव तथा देवराढ़ के मनोज यादव शामिल है, जबकि दो अन्य जेल में बंद अपराधी को बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 12(2) के तहत प्रस्ताव स्वीकृत कर एडवाइजरी बोर्ड को भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement