आरोपित युवक गिरफ्तार
आरा : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाजार पर 16 वर्षीय युवती के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबारकपुर गांव के रहनेवाले आरोपित युवक मो वसीम को पुलिस ने धर दबोचा.
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णगढ़ थाना में पीड़ित युवती को लेकर उसके परिजन पहुंचे. उनका आरोप था कि 15 दिनों से आते-जाते समय मोबारकपुर का मो वसीम छेड़खानी करता है.
पुलिस ने छेड़खानी के मामले में आरोपित युवक मो वसीम को धर दबोचा. कृष्णगढ़ थाना पुलिस ने महिला थाना के साथ युवती का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया, जबकि आरोपित युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.