Advertisement
राज्य सरकार व विवि के पत्र का नहीं हो रहा अनुपालन
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत, संबद्ध कॉलेजों में पढ़नेवाली छात्राओं से शिक्षण शुल्क नहीं लिये जाने संबंधित आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है. राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को एक पत्र जारी किया गया था कि छात्राओं से शिक्षण शुल्क नहीं लिया जायेगा. स्नातक एवं पीजी में पढ़नेवाली छात्राओं […]
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत, संबद्ध कॉलेजों में पढ़नेवाली छात्राओं से शिक्षण शुल्क नहीं लिये जाने संबंधित आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है. राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को एक पत्र जारी किया गया था कि छात्राओं से शिक्षण शुल्क नहीं लिया जायेगा. स्नातक एवं पीजी में पढ़नेवाली छात्राओं का शिक्षण शुल्क नहीं लगेगा.
इसको लेकर 22 दिसंबर, 2014 को सिंडिकेट की बैठक में भी निर्णय लिया गया था कि अगले सत्र से वीर कुंवर सिंहविश्वविद्यालय अंतर्गत सभी पीजी विभाग एवं कॉलेजों में पढ़नेवाली छात्राओं से शिक्षण शुल्क नहीं लिया जाये. इसको लेकर सभी पीजी विभागाध्यक्षों एवं कॉलेज के प्राचार्यो को अध्यक्ष छात्र कल्याण द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया, लेकिन पीजी विभाग में इस सत्र में हुए सेमेस्टर वन के नामांकन के दौरान छात्राओं से शिक्षण शुल्क लिया गया है.
उक्त बातें पूर्व सीनेटर अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने कही. उन्होंने कहा कि पीजी विभाग में हाल ही में संपन्न हुए नामांकन के दौरान छात्राओं से शुल्क लिया गया है, जबकि शिक्षण शुल्क नहीं लिये जाने का आदेश विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया था. विश्वविद्यालय व राज्य सरकार के आदेश का अनुपालन नहीं हुआ.
वहीं कॉलेजों में भी पीजी का नामांकन कार्य अभी चल रहा है. इस दौरान छात्राओं से शिक्षण शुल्क लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्नातक पार्ट वन के दाखिले में भी छात्राओं से शिक्षण शुल्क लिये जायेंगे. अगर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस दिशा में आवश्यक कदम नहीं उठाया गया, तो हाइकोर्ट रीट याचिका दायर की जायेगी.
क्या कहते हैं प्रतिकुलपति
प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने कहा कि शिक्षण शुल्क माफी से संबंधित विभागाध्यक्षों एवं प्राचार्यो को पत्र जारी किया गया है. हर पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष व प्राचार्य अपने यहां इस पत्र का अनुपालन करें. ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement