15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 से बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए होगा आवेदन : कुलपति

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें कई एजेंडों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्थित बीएड विभाग एवं एसपी जैन कॉलेज सासाराम बीएड विभाग में नामांकन के लिए ली जानेवाली प्रवेश परीक्षा के लिए […]

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें कई एजेंडों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्थित बीएड विभाग एवं एसपी जैन कॉलेज सासाराम बीएड विभाग में नामांकन के लिए ली जानेवाली प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी गयी.
छात्र अब प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 11 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं डिग्री, पीजी के छात्रों को मिलने वाले अंक प्रमाण पत्र पर पेपर के नाम के साथ-साथ विषय भी अंकित करने का निर्णय लिया गया. हालांकि इसको लेकर पीजी विभागाध्यक्षों को एक पत्र भेज कर राय ली जायेगी. इसके बाद अगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा.
वहीं पीएचडी, डिग्री तथा पीजी के सर्टिफिकेट के प्रकाशन के लिए डिम्ड डेट तय किया गया. पीजी सेमेस्टर थ्री की परीक्षा पर निर्णय लिया गया कि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में इसकी परीक्षा ली जायेगी. वहीं पीजी सेमेस्टर में पढ़नेवाले छात्र जिस पत्र में अनुत्तीर्ण होंगे अगली बार केवल उसी पत्र की परीक्षा में शामिल होंगे. क्योंकि पहले छात्र हर विषय की परीक्षा देते थे. साथ ही वहीं कई छात्र जो कम नंबर आने पर पुन: कॉपी जांच के लिए आवेदन दिये थे. उनके आवेदन पर निर्णय लिया गया कि केवल कॉपी में आये नंबर का पुर्नयोग होगा, न की पुर्न जांच की जायेगी. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा, समन्वयक डॉ नरेंद्र प्रताप पालित, डॉ राघवेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ राम इकबाल सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.
नामांकन की प्रक्रिया अंगीभूत कॉलेजों में हुई शुरू
आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन सत्र 2015-16 में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी. शहर के महाराजा कॉलेज एवं जैन कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में छात्रों की भीड़ फॉर्म लेने के लिए उमड़ पड़ी. कॉलेजों में उमड़ी छात्रों की भीड़ से चहल पहल देखी गयी.
छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा अतिरिक्त काउंटर भी बनाये गये हैं. छात्र नामांकन के लिए कूपन प्राप्त कर साइबर कैफे से अपना आवेदन कर रहे हैं. क्योंकि इस बार भी नामांकन की प्रक्रिया ऑन लाइन है.
इसको साइबर कैफे में भी छात्रों की भीड़ देखी गयी. विश्वविद्यालय द्वारा 25 जुलाई तक हर हाल में नामांकन की प्रक्रिया पुरी कर 27 जुलाई से कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें