आरा : पहले रात में और फिर अगले दिन रविवार की सुबह दो टर्म अहिरपुरवा में बिजली काटने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प होती रही. बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस दोनों गुटों के तेवर को देख ईंट-पत्थर चलने की वजह से भाग खड़ी हुई. इस हिंसक झड़प में जहां एक पक्ष के आठ लोग जख्मी हो गये
नगर थाना पुलिस घटना के बाद दूसरी बार अहिरपुरवा मुहल्ले पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के अनुसार रणवीर यादव के घर छत ढलाई हो रहा था. इसी दौरान उनके परिजनों के द्वारा गली में जा रहे धारा प्रवाह बिजली का तार काट दिया गया.
इसी बात को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें एक पक्ष के मुनचुन यादव पिता सुरेश यादव, ज्वाला यादव पिता विरेंद्र यादव, जितेंद्र यादव पिता सतीश यादव, पिंटू यादव पिता सुरेश यादव, फुलझारो देवी पति सुरेश प्रसाद यादव, कुसेंद्र यादव पिता सुरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव पिता रामाश्रय यादव बुरी तरह जख्मी हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के ओम प्रकाश पिता राम अवधेश यादव, रणवीर यादव पिता स्व विष्णु दयाल यादव, राज कुमार, सरस्वती देवी सहित चार लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
दोनों तरफ से खूब चले ईंट-पत्थर
घटना की सूचना पाकर अहिरपुरवा पहुंची पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा, जिस समय क्रॉस मोबाइल के जवान वहां पहुंचे उस समय दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चल रहे थे. तभी क्रॉस मोबाइल के दो जवानों के साथ भुक्तभोगियों की झड़प हो गयी. तनाव गहराता देख दोनों क्रॉस मोबाइल के जवान भाग खड़े हुए. बाद में नगर थाना पुलिस अपने दलबल के साथ पहुंची, तब मामला शांत हो सका.