36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमजीवी एक्सप्रेस में लूटपाट

मौके पर पहुंची स्कॉर्ट पार्टी के साथ भी उलङो बदमाश आरा/पटना : रविवार को थूक फेंकने को लेकर हुए विवाद में पांच यात्रियों के साथ मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित यात्रियों ने आरपीएफ दानापुर पोस्ट पर लिखित शिकायत की है़ यात्री जटाशंकर सिंह, […]

मौके पर पहुंची स्कॉर्ट पार्टी के साथ भी उलङो बदमाश
आरा/पटना : रविवार को थूक फेंकने को लेकर हुए विवाद में पांच यात्रियों के साथ मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित यात्रियों ने आरपीएफ दानापुर पोस्ट पर लिखित शिकायत की है़
यात्री जटाशंकर सिंह, लोकरिया मोतिहारी, नितेश कुमार व श्रीनारायण सिंह ने बताया कि वे लोग दिल्ली से श्रमजीवी एक्सप्रेस से साधारण टिकट लेकर जेनरल बोगी में पटना के लिए यात्र कर रहे थ़े इसी दौरान डुमरांव स्टेशन के पास राकेश यादव व ललन कुमार गुटखा खाने के बाद खिड़की से थूक फेंक रहे थे, जो उनलोगों को पड़ गया़ विरोध करने पर दोनों उनलोगों के साथ उलझ गये और मारपीट करने लग़े
फोन कर आरा स्टेशन पर और लोगों को दोनों ने बुला लिया़ आरा स्टेशन पर गाड़ी पहुंची, तो उनलोगों के साथ राकेश व ललन के अलावा अन्य 10- 15 लोग ट्रेन में घुस कर मारपीट करने लगे जटाशंकर ने बताया कि उसके पांच हजार रुपये, नितेश ने कहा कि उसका मोबाइल व श्रीनारायण ने बताया कि उसका 12 सौ रुपये छीन लिया़ हो- हल्ला सुन कर स्कॉर्ट पार्टी आयी, तो सभी स्कॉर्ट पार्टी के साथ ही उलझ गय़े बदमाशों ने जवान का राइफल छीनने का प्रयास भी किया़ बाद में स्कॉर्ट पार्टी ने राकेश व ललन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हो गय़े
बदमाशों को किया जीआरपी के हवाले
इंस्पेक्टर आरके कच्छवाहा ने बताया कि जवानों ने मौके पर पहुंच कर यात्रयों को लुटने से बचाया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राकेश व ललन शाहपुर, भोजपुर के निवासी हैं़ दोनों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. अररिया के मंतु कुमार व ललन ने बताया कि हमलोगों का भी पैसा और मोबाइल बदमाशों ने छीन लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें