Advertisement
कॉलेज में काफी संख्या में जुटते हैं बड़हरा प्रखंड के छात्र
आरा : मैट्रिक में हर वर्ष काफी संख्या में छात्र भोजपुर जिले में उत्तीर्ण होते हैं. ये छात्र इंटर में उसी कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, जहां डिग्री की भी पढ़ाई होती है. क्योंकि इंटर में उत्तीर्ण होने के बाद डिग्री में नामांकन उसी कॉलेज में आसानी हो सके. शहर में स्थित कुंवर सिंह […]
आरा : मैट्रिक में हर वर्ष काफी संख्या में छात्र भोजपुर जिले में उत्तीर्ण होते हैं. ये छात्र इंटर में उसी कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, जहां डिग्री की भी पढ़ाई होती है. क्योंकि इंटर में उत्तीर्ण होने के बाद डिग्री में नामांकन उसी कॉलेज में आसानी हो सके. शहर में स्थित कुंवर सिंह कॉलेज में भी नामांकन के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ती हैं. इस कॉलेज में बड़हरा प्रखंड के छात्र काफी संख्या में नामांकन कराते हैं, क्योंकि यह कॉलेज यहां के छात्रों के लिए काफी नजदीक पड़ता है.
वहीं शहरी क्षेत्रों के छात्र भी इसमें दाखिला लेते हैं. कुंवर सिंह कॉलेज में डिग्री में नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है. दाखिले की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी. वहीं इंटर में नामांकन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो रही है. इसकी जानकारी इंटर खंड के प्राचार्य प्रो केके सिंह एवं डिग्री खंड के प्राचार्य डॉ परमहंश तिवारी ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement