18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमना मैदान में सुबह 5:45 से होगा योग

जगह-जगह आयोजित होगा शिविर, आम लोग भी आमंत्रित आरा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर समेत जिले भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शहर के स्कूल कॉलेजों के अलावे रमना मैदान सहित अन्य संस्थानों में योग शिविर आयोजित होगा. इसके अलावे कई जगहों पर बौद्धिक कार्यशाला व सेमिनार का भी आयोजन किया गया […]

जगह-जगह आयोजित होगा शिविर, आम लोग भी आमंत्रित
आरा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर समेत जिले भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शहर के स्कूल कॉलेजों के अलावे रमना मैदान सहित अन्य संस्थानों में योग शिविर आयोजित होगा. इसके अलावे कई जगहों पर बौद्धिक कार्यशाला व सेमिनार का भी आयोजन किया गया है.
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा रमना मैदान में सुबह 5:45 से 7:35 तक योग शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें काफी संख्या में बच्चों के अलावा शहर के प्रबुद्ध लोगों के अलावा आम लोगों को आमंत्रित किया गया है. जिला प्रभारी वृज मोहन सिंह विनय ने बताया कि जिला प्रशासन के तरफ से उपविकास आयुक्त को इस कार्यक्रम का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं नगर निगम द्वारा द्वारा रमना मैदान की साफ-सफाई की गयी है. इसके अलावा जिला प्रशासन के द्वारा लोगों की सुविधा के लिए ठंडा पेयजल एवं धूप से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था की गयी है.
वहीं भारत स्वाभिमान द्वारा योग दिवस पर संध्या छह से आठ विद्या भवन के सभागार में बौद्धिक कार्यशाला आयोजित किया गया है, जिसमें शहर के पदाधिकारी, अधिवक्ता, चिकित्सक, विधायक, पूर्व विधायक, समाज सेवी एवं राजनैतिक दलों के लोग शामिल होंगे. वहीं डीके कारमेल रेसिडेसिंयल हाइस्कूल में विद्यालय के अध्यक्ष मधेश्वर सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों की एक बैठक हुई, जिसमें योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. योग दिवस पर आयोजित शिविर में कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. परिसर में कारपेट बिछाया गया है, जिस पर छात्र योगा करेंगे. बैठक में प्रशासिका निर्मला, प्राचार्य प्रमोद शंकर उपाध्याय, राघवेंद्र कुमार सिंह आदि थे. वहीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन के सभागार में योग शिविर आयोजित किया गया है.
जिसमें विभिन्न कॉलेजों के एनएसएस से जुड़े छात्र व शिक्षक शामिल होंगे. सुबह 7:30 से नौ बजे तक योग शिविर आयोजित किया गया है. इसके बाद नौ बजे से 11 बजे तक सेमिनार आयोजित किया गया है, जिसमें कुलपति डॉ अजहर हुसैन, प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा, डॉ युएस पांडेय शामिल होंगे.
वहीं अन्य कॉलेजों में भी योग शिविर सुबह में आयोजित होगा. वहीं बीएसडीएवी में योग दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया है. प्राचार्या विभाग मिश्र ने बताया कि बच्चों को निरोग रहने के लिए चार दिवसीय योग प्रशिक्षण में सूक्ष्म व्यायाम, आसन आदि कराये गये. रविवार को योग शिविर में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें