27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश सरकार की उलटी गिनती शुरू : गिरिराज

शाहपुर : नीतीश सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. देश अब जातीय आधार पर नहीं विकास की गति के आधार पर चलेगी. सूबे में नरेंद्र मोदी के विजन की सरकार की जरूरत है. नीतीश कुमार ने विलय नहीं, गंठबंधन किया है. वह भी जहर पीकर. कांग्रेस ने किसानों की हालत 60 वर्षो में […]

शाहपुर : नीतीश सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. देश अब जातीय आधार पर नहीं विकास की गति के आधार पर चलेगी. सूबे में नरेंद्र मोदी के विजन की सरकार की जरूरत है. नीतीश कुमार ने विलय नहीं, गंठबंधन किया है. वह भी जहर पीकर. कांग्रेस ने किसानों की हालत 60 वर्षो में बिगाड़ कर रख दी.
भूमि अधिग्रहण कानून का विपक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा है. आज किसान चाहते हैं कि उनका बेटा नौकरी करे, खेती नहीं. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शाहपुर में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भ्रम हो गया है कि उनका चेहरा मोहिनी है. उन्हें भाजपा ने नेता बनाया था. पोल तब खुल गयी, लब भाजपा अलग हो गयी और सुशासन बाबू कुशासन बाबू बन गये. विलय गंठबंधन में बदल गया.
जेल में दरबार लग रहा है. अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. धान क्रय घोटाला चारा घोटाला से भी बड़ा है. नीतीश ने किसानों के साथ धोखा किया है. इसके पूर्व स्थानीय विधायक द्वारा उन्हें बुद्ध की मूर्ति एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सभा का स्थानीय विधायक मुन्नी देवी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा, शंभु शरण मिश्र, हरेंद्र पांडेय, राजेंद्र तिवारी, कुमार आनंद, सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र शर्मा एवं संचालन संजय त्रिपाठी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें