कोईलवर : थाना क्षेत्र के खेसरहिंया में दहेज की बलि एक और विवाहिता चढ़ी़ इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र के खेसरहिंया में दहेज के लिए एक विवाहिता को जला मार डालने का मामला प्रकाश में आया है़
मृतक खेसरहिंया निवासी सरोज चौधरी की लगभग 30 वर्षीय पत्नी सुनिता देवी बतायी गयी है, जिसे दहेज लोभियों ने बीती रात केरोसिन तेल डाल कर जला दिया और शव को ठिकाने लगाने जा ही रहे थे कि चौकीदार ने इसकी सूचना कोईलवर थानाध्यक्ष को दी़ त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़
इधर कृष्णगंढ़ थाना के गुंडी के रहनेवाले मृतक के भाई इंद्रजीत चौधरी ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन को दहेज में कीमती समान लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था़
साथ ही मारपीट कर उसके साथ मानसिक उत्पीड़न भी किया जा रहा था़, जिसे बीती रात जला कर मार डाला गया़ मृतक के भाई ने कोईलवर थाने में मृतक के पति, ससुर,भैंसुर, गोतनी समेत पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है़ इधर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति सरोज चौधरी व ससुर चंद्रमा चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़