Advertisement
पेट्रोल पंप से ही पीछे लगे थे अपराधी
लूट की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर लगा प्रश्नचिह्न् आरा : जिले में एक माह के अंदर जिस ढंग से दो लूट की घटनाएं घटित हुई है. उससे पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न् खड़ा हो गया है. जिले में अपराधियों के मनोबल काफी बढ़ गया है, जिससे बखौफ होकर अपराधी जहां तबातोड़ आपराधिक […]
लूट की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर लगा प्रश्नचिह्न्
आरा : जिले में एक माह के अंदर जिस ढंग से दो लूट की घटनाएं घटित हुई है. उससे पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न् खड़ा हो गया है. जिले में अपराधियों के मनोबल काफी बढ़ गया है, जिससे बखौफ होकर अपराधी जहां तबातोड़ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
सोमवार को हथियारबंद अपराधियों ने मिल्की पेट्रोल पंप के मैनेजर दीपक मिश्र और मिल्की गांव निवासी कर्मचारी रविरंजन पांडेय से दिनदहाड़े छह लाख की लूट कर पुलिस के सामने एक नयी चुनौती खड़ी कर दी. फिलहाल पुलिस मामले के खुलासे को लेकर लगी हुई है. वहीं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
आखिर क्यों नहीं दी गयी पुलिस को सूचना : पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा बार-बार व्यवसायी व बैंकर्सो की बैठक में पैसे के ले जाने की सूचना प्रशासन को देने की बात कहते हैं फिर भी यहां के व्यवसायी व बैंकर्स पैसा ले जाने की सूचना आखिर क्यों नहीं संबंधित थानों को देते हैं. पुलिस के बार-बार कहने के बाद भी आखिर लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. बैंक में पैसा जमा करने की सूचना मैनेजर द्वारा क्यों नहीं स्थानीय थाने को दी गयी.
पेट्रोल पंप से ही मैनेजर व कर्मचारी के पीछे अपराधकर्मी लगे हुए थे. जैसे ही बाइक से मैनेजर व कर्मचारी पैसा जमा करने के लिए पेट्रोल पंप से आरा आ रहे थे कि इसी दौरान आरा-बक्सर मुख्य पथ पर बड़का गांव पुल के समीप ओवर टेक कर बाइक को रोक हथियार के बल पर मैनेजर और कर्मचारी से पैसा लेकर फरार हो गये. बाइक पर तीन नकाबपोश अपराधकर्मी सवार थे.
21 मई को भी हुई थी हीरो बाइक शो रूम के कर्मचारी से 14 लाख रुपये की लूट : बाइक सवार अपराधियों ने 21 मई को बैंक में पैसा जमा करने आ रहे हीरो बाइक शो रूम के कर्मचारी जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना को गोली मार कर अपराधियों ने दिन दहाड़े 14 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement