23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवेश पत्र वितरण को लेकर बनाये गये दो केंद्र

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई. जिसमें विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित करने, पेंडिंग रिजल्ट को दूर करने एवं बीएड प्रवेश परीक्षा लेने पर चर्चा की गयी. इसको लेकर कई निर्णय भी लिये गये. बैठक में दीक्षांत समारोह पर निर्णय लिया गया […]

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई. जिसमें विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित करने, पेंडिंग रिजल्ट को दूर करने एवं बीएड प्रवेश परीक्षा लेने पर चर्चा की गयी. इसको लेकर कई निर्णय भी लिये गये.
बैठक में दीक्षांत समारोह पर निर्णय लिया गया कि यह समारोह वर्ष 2016 में फरवरी-मार्च माह में आयोजित होगा. इसको लेकर कुलाधिपति की सहमति लेने का निर्णय लिया गया. वहीं बीएड प्रवेश परीक्षा पर निर्णय लिया गया कि 19 जुलाई को बीएड की प्रवेश परीक्षा होगा.
15 जून से चार जुलाई तक छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म के लिए दो केंद्र बनाये गये है. छात्र विश्वविद्यालय स्थित बीएड विभाग व सासाराम स्थित एसपी जैन कॉलेज से बीएड का फॉर्म ले सकते हैं. बता दें की सासाराम स्थित एसपी जैन कॉलेज में भी इस सत्र से बीएड की पढ़ाई शुरू होगी.
एनसीटीइ से इस कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने को लेकर अनुमोदन मिल गया है. विश्वविद्यालय द्वारा एसपी जैन कॉलेज स्थित बीएड विभाग एवं विश्वविद्यालय स्थित बीएड विभाग को लेकर कॉमन (संयुक्त) प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस वर्ष से बीएड में द्विवर्षीय पाठ्यक्रम लागू हो गया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा लेने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा एक मेरिटलिस्ट निकाली जायेगी, जिसके बाद छात्र जहां चाहेंगे वहां नामांकन करा सकते हैं. विश्वविद्यालय बीएड विभाग एवं एसपी जैन कॉलेज स्थित बीएड विभाग में 100-100 सीट है.
कुल 200 सीटों के लिए संयुक्त परीक्षा होगी. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ सत्य नारायण सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा, समन्वयक परीक्षा विभाग डॉ नरेंद्र प्रताप पालित, सहित सभी संकायों के डीन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें