Advertisement
जुलूस निकाल समाहरणालय के समक्ष संविदा कर्मियों का प्रदर्शन
आरा : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर जिले के सभी संविदा कर्मी छठवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे. 11 सूत्री मांगों के समर्थन में संविदा कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर जुलूस निकाला, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुंचा. इस दौरान मांगों […]
आरा : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर जिले के सभी संविदा कर्मी छठवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे. 11 सूत्री मांगों के समर्थन में संविदा कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर जुलूस निकाला, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुंचा. इस दौरान मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. जुलूस एवं प्रदर्शन के कारण जिले में स्वास्थ्य संबंधित कार्य बाधित रहा. विरोध प्रदर्शन में जिलास्तरीय सभी संविदा कर्मी जैसे जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक,जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला आंकड़ा सहायक, जिला डाटा सेंटर, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, यक्ष्मा कर्मी, एएनएम, डाटा ऑपरेटर, आशा, ममता, कुरियर एवं अन्य कर्मियों ने भाग लिया. धरना प्रदर्शन को शंभुनाथ ओझा, रंजीत कुमार, रघुवर दयाल पासवान, मनोज कुमार, इंद्र विजय सिंह आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement