Advertisement
विद्युतीकरण की गति पड़ी धीमी
हाल जिले की राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का आरा : भोजपुर जिले में प्रशासन और सरकार के अथक प्रयास और दबाव के बावजूद क्रियान्वयन एजेंसी की उदासीनता के कारण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की प्रगति धीमी है. यही कारण है कि बिजली पहुंचाने का निर्धारित लक्ष्य 649 विद्युत विहीन गांवों में से अब […]
हाल जिले की राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का
आरा : भोजपुर जिले में प्रशासन और सरकार के अथक प्रयास और दबाव के बावजूद क्रियान्वयन एजेंसी की उदासीनता के कारण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की प्रगति धीमी है.
यही कारण है कि बिजली पहुंचाने का निर्धारित लक्ष्य 649 विद्युत विहीन गांवों में से अब तक 435 गांवों में बिजली नहीं पहुंच पायी है. वहीं एक लाख 83 हजार 542 बीपीएल परिवारों को मीटर लगाने का निर्धारित लक्ष्य को भी पूरा करने में क्रियान्वयन एजेंसी फिलहाल विफल रही है. मार्च 2015 तक 183542 बीपीएल परिवारों को नया मीटर सह कनेक्शन लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध महज 21215 बीपीएल परिवारों को अब तक नया कनेक्शन लग पाया है.
जिले में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत विहीन गांवों में बिजली पहुंचाने का कार्य बजाज इलेक्ट्रीक्लस लिमिटेड को मिली हुई है. सरकार स्तर से प्रत्येक माह होने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव और बिजली विभाग के सीएमडी से मिलनेवाले सख्त हिदायत और जिलाधिकारी के दबाव के बावजूद भी क्रियान्वयन एजेंसी कार्य में तेजी नहीं ला पा रही है, जिसके कारण 649 विद्युत विहीन गांवों में से केवल 214 गांव में ही अब तक बिजली पहुंच पायी है. वहीं इन गांवों में बिजली पहुंचाने के पूर्व लगनेवाले ट्रांसफॉर्मर, तार और पोल लगाने की प्रगति भी काफी धीमी है.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम पंकज कुमार पाल ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का कार्य समय पर पूरा कराने को लेकर नियमित होनेवाली समीक्षात्मक बैठक में क्रियान्वयन एजेंसी बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को सख्त हिदायत दी जाती है. उन्होंने कहा कि एजेंसी को शेष 435 विद्युत विहीन गांवों में शीघ्र बिजली पहुंचाने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.
मार्च तक 988 ट्रांसफॉर्मर के विरुद्ध लगे 337 ट्रांसफॉर्मर
जिले में क्रियान्वयन एजेंसी ने मार्च 2015 तक 988 ट्रांसफॉर्मर के विरुद्ध 337 ट्रांसफॉर्मर लगाया है.वहीं 32893 विद्युत पोल लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध 30504 पोल लगाया गया है, जबकि 1409 किलो मीटर विद्युत तार लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 564 किलो मीटर तार लगाने का कार्य किया गया है. यही स्थिति कमोवेश सभी कार्यो की है, जिसके कारण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की जो प्रगति संतोषजनक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement