आरा : हीरो बाइक शो रूम के गार्ड जितेंद्र कुमार सिंह को गोली मार कर अपराधियों ने 14 लाख रुपये लूट लिये थे. इस मामले में पुलिस ने बक्सर जिले के कोरान सरैंया से आशीर्वाद मिश्र तथा सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है. घटना के बाद से ही मामले के उद्भेदन को लेकर सदर एसडीपीओ विनोद कुमार राउत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. साथ ही डीआइयू टीम को भी लगाया गया है. बता दें कि बैंक में पैसा जमा करने जाते वक्त 21 मई को नवादा थाना क्षेत्र के ज्वाला फ्लैट के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने चालक को गोली मार कर 14 लाख रु पये लूट कर सनसनी फैला दी थी.
इस दौरान गार्ड का लाइसेंसी हथियार भी अपराधियों ने लूट लिया था. पुलिस अब तक इस मामले में पूर्व में हुए लूट कांड में शामिल कई अपराधियों से भी पूछताछ कर चुकी है. बक्सर से ही गिरफ्तारी के बाद मामले का उद्भेदन होने के आसार प्रबल हो गया है. वहीं पुलिस टीम कई और जगहों पर छापेमारी कर रही है.