Advertisement
मामला हीरो शो रूम के गार्ड को गोली मार कर लूट का
आरा : आदित्या हीरो बाइक शो रूम के गार्ड जितेंद्र कुमार सिंह को 21 मई को अपराधियों ने नवादा थाना क्षेत्र के ज्वाला फ्लैट के समीप गोली मार कर 14 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये थे. 48 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी […]
आरा : आदित्या हीरो बाइक शो रूम के गार्ड जितेंद्र कुमार सिंह को 21 मई को अपराधियों ने नवादा थाना क्षेत्र के ज्वाला फ्लैट के समीप गोली मार कर 14 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये थे.
48 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस इस मामले में पूर्व के बैंक डकैती तथा लूटकांडों में शामिल रहे दर्जन भर संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे अलग- अलग थानों में पूछताछ की जा रही है. वहीं एक टीम को जिले के बाहर भी भेजा गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ विनोद कुमार रावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया है, जो घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
जल्द होगा मामले का खुलासा : एसपी
लूट के 48 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ कोई विशेष सफलता नहीं लगी है. वहीं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि मामले के खुलासा को लेकर पुलिस लगी हुई है. जल्द ही लूटकांड का परदाफाश कर लिया जायेगा. इसके लिए पूर्व के लूट कांड में शामिल दागियों से पूछताछ की जा रही है.
48 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ हैं खाली
लूट के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगे हैं. पुलिस इस मामले में तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा ले रही है, ताकि पुलिस जल्द-से-जल्द अपराधियों के गिरेबान तक पहुंच सके. जख्मी गार्ड के निशानदेही पर अपराधियों का स्केच भी बनाया गया है. वहीं टीम के गठन के साथ-साथ डीआइयू को भी लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement