Advertisement
आक्रोशित शिक्षकों ने सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन
नियोजित शिक्षकों ने जेल भरो अभियान के तहत दी गिरफ्तारी समान कार्य के बदले समान वेतनमान की मांग पर नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम के दौरान नियोजित शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में विभिन्न प्रखंडों व नगर इकाइयों से लगभग पांच हजार की संख्या में नियोजित शिक्षक […]
नियोजित शिक्षकों ने जेल भरो अभियान के तहत दी गिरफ्तारी
समान कार्य के बदले समान वेतनमान की मांग पर नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम के दौरान नियोजित शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में विभिन्न प्रखंडों व नगर इकाइयों से लगभग पांच हजार की संख्या में नियोजित शिक्षक गिरफ्तारी देने पहुंचे. संख्या अधिक होने के कारण प्रशासन गिरफ्तारी नहीं कर सकी.
आरा : समान कार्य के बदले समान वेतनमान को लेकर आक्रोशित शिक्षकों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए आंबेडकर चौक पहुंचे और यातायात बाधित कर दिया. प्रशासन व सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये.
कार्यक्रम में डॉ शैलजा सिंह, पंकज कुमार मंटू, राजेंद्र चौबे, संतोष चौधरी, उदय, संजय कुमार, सरोज कुमार, अशोक कुमार, महिपाल सिंह, रजनीश तिवारी, राजेश, रंजन कुमार, राजेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, सरफुद्दीन, विजय कुमार, रवींद्र ठाकुर, दीपक कुमार, उमाशंकर सिंह आदि थे. वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट जिला इकाई के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने जेल भरो अभियान के तहत अपनी गिरफ्तारी दी. कुल 161 शिक्षकों की गिरफ्तारी हुई. कार्यपालक दंडाधिकारी सुनीता स्नेहा और नवादा थाना प्रभारी की उपस्थिति में हड़ताली चौक पर जाम कर रहे नियोजित शिक्षकों को गिरफ्तार कर हित नारायण क्षत्रिया स्कूल में चार बजे तक रखा गया, जिसके बाद छोड़ दिया गया.
जेल भरो अभियान का नेतृत्व में जिला सचिव धर्म कुमार राम, मनीष कुमार, विनित श्रीवास्तव, सुरेश पांडेय, अरूण कुमार वर्मा, लक्ष्मी कांत विमल, बैजनाथ यादव, केदारनाथ सिंह, अरविंद कुमार, हरेराम सत्यार्थी, अजय कुमार, पंकज कुमार,उपेंद्र कुमार, रजनीकांत सिंह, सुरेश यादव, अमरजीत सिंह, डॉ रमण आदि ने किया. आगे भी आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement