Advertisement
नारी शिक्षा सशक्तीकरण पर मंथन की जरूरत
आरा : जगदीशपुर स्थित माता मंझारों अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं अपसम कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा दो दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन कॉलेज स्थित सभागार में किया गया, जिसका उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजहर हुसैन एवं संस्थान के अध्यक्ष मधेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर […]
आरा : जगदीशपुर स्थित माता मंझारों अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं अपसम कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा दो दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन कॉलेज स्थित सभागार में किया गया, जिसका उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजहर हुसैन एवं संस्थान के अध्यक्ष मधेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय की छात्र ममता, प्रभा, नीता, प्रियंका आदि ने देवी गीत प्रस्तुत किया. कॉलेज के अध्यक्ष मधेश्वर सिंह ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीएड कॉलेजों के विकास के संबंध में विस्तृत सुझाव दिया.
श्री सिंह ने द्विवर्षीय बीएड कार्यक्रम को लागू कराने में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया. श्री सिंह ने उपस्थित अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि डॉ अजहर हुसैन ने राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने के लिए कॉलेज के चेयर मैन के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने प्राथमिक शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए नारी शिक्षा सशक्तीकरण पर मंथन की सलाह दी. अध्यक्षीय संबोधन में डॉ राम तवक्या सिंह ने अपनी पुरातन संस्कृति को अक्षुण्ण रखने पर जोर दिया. कार्यक्रम में डॉ राज कुमार रंजन (आगरा) ने नैतिक शिक्षा पर बल दिया. उन्होंने शिक्षक/शिक्षार्थी की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया.
डॉ रितु अग्रवाल ने युवाओं को राष्ट्र निर्माता बताया. वहीं राजभाषा विभाग गृह मंत्रलय भारत सरकार डॉ महेश भार्गव ने शिक्षा के गिरते स्तर पर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी.
सेमिनार में पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, डॉ अजय सिंह, प्रबंधक डॉ लाल बहादुर सिंह, डॉ महेंद्र प्रताप सिंह एवं सभी बीएड कॉलेजों के प्राचार्य एवं सचिव उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement